खेत गईं दो बहनें, एक पहुंची श्मशान तो दूसरी अस्पताल, ये कुदरत चाहे तो क्या न कर दे

यूपी के सोनभद्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक लड़की की मौत हो गई, जबकि उसकी चचेरी बहन बुरी तरह झुलस गई। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Updated : 1 August 2024, 8:57 AM IST
google-preferred

सोनभद्र: जिले के विंढमगंज थाना क्षेत्र स्थित ग्राम जोरूखाड केनाखाड़ी टोले में दो चचेरी बहनें धान की रोपाई करते समय आकाशीय बिजली के चपेट में आ गईं। इनमें से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरी बुरी तरह घायल हो गई। मौके पर आस-पास मौजूद लोगों ने तत्काल दोनों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजा दिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक ग्राम प्रधान विमल यादव ने बताया कि बारिश होने के दौरान घर से कुछ दूरी पर खेत में रीता यादव (19) पुत्री गणेश यादव, सुनीता देवी (21) पुत्री नरेश यादव निवासी जोरूखाड खेत में धान की रोपाई कर रही थीं। इस दौरान दोनों आकाशीय बिजली के चपेट में आ गईं। रीता अचेत होकर गिर गई, जबकि सुनीता बुरी तरह झुलस गई और तेज आवाज में चिल्लाने लगी। 

आवाज सुनकर आस-पास के लोग और परिजन मौके पर पहुंच गये। दोनों को 108 एंबुलेंस के माध्यम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी ले जाया गया, जहां मौजूद चिकित्सक प्रवीण कुमार ने रीता को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया और सुनीता को इलाज के लिए भर्ती किया। उधर जैसे ही रीता के मौत की खबर परिवार वालों को हुई घर में मातम छा गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने रीता के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Published : 
  • 1 August 2024, 8:57 AM IST

Advertisement
Advertisement