कासगंज: हरथरा में दिखा दुर्लभ प्रजाति के गिद्धों का झुंड, राहगिरों की उमड़ी भीड़

उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद में विलुप्त हो रहे गिद्धों का झुंड दिखाई देने से लोग उत्साहित हो गए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 April 2024, 12:06 PM IST
google-preferred

कासगंज: उत्तर प्रदेश में कासगंज जनपद के अमांपुर विकास खण्ड के हरथरा में सोमवार सोमवती अमावस्या के दिन यूकेलिप्टस के पेड़ पर गिद्धों का झुंड लोगों के लिए हैरानी और चर्चा का विषय बन गया है।  विलुप्त हो रहे गिद्धों के झुंड को  आचानक देख कर लोग काफी उत्साहित हो गए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कासगंज के अमांपुर विकास खण्ड के हरथरा में दर्जनों की संख्या में उपस्थित गिद्धों को देखने के लिए आसपास के साथ राहगीरों की भीड़ उमड़ रही है।

कुछ बुजुर्गों का कहना है गिद्धों की मौजूदगी वायुमंडल के स्वच्छ होने का प्रतीक है। तेजी से लुप्त हो रहे गिद्धों के इतने बड़े झुंड को देखकर पर्यावरण प्रेमियों में खुशी की लहर उमड़ पड़ी हैं।

गिद्धों की मौजूदगी को पहले तो लोगों ने किसी अन्य पक्षियों का झुंड समझा, लेकिन लेकिन गिद्ध के समूह जब आसमान में मडराने लगे तो लोग हैरान हो गए। वहां भीड़ इकट्ठी हो गई। उन्हें देखने के लिए आसपास के गांव के लोग पहुंच गए।

ग्रामीणों का कहना है कि करीब दो दशक पहले अचानक गिद्धों की संख्या कम होने लगी। बीच में तो इन्हे विलुप्त मान लिया गया था। अब एक बार फिर से गिद्ध देखने को मिले हैं।

ग्रामीणों का कहना लुप्त हो रहे गिद्धों को अचानक से देखे जाने का मतलब किसी चमत्कार से कम नहीं हैं और गिद्धों के राजा प्रभु श्रीराम के सेवक थे। जटायु (गिद्ध) ही थे जो भगवान श्रीराम की पत्नी माता सीता को बचाने के लिए रावण से लड़ कर अपने प्राण की आहुति दे दी।

गिद्ध के समूह को देखने के लिए वहां काफी लोंगो की भीड़ वहां इकट्ठी हो गई। इस दौरान लोगों ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए।

Published : 
  • 9 April 2024, 12:06 PM IST

Advertisement
Advertisement