Accident News: बाराबंकी में दिल दहला देने वाली घटना, जानिए क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के देवा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के देवा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। बुधवार की रात, तिलक समारोह से लौट रहा एक परिवार नहर में गिर गया, जिससे इसमें शामिल चार लोग गंभीर खतरे में पड़ गए। गुरुवार की सुबह, शारदा नहर के पास एक महिला का शव बरामद किया गया, जिसके बाद इस हादसे की गंभीरता का पता चला। पुलिस और गोताखोरों की टीम ने आवश्यक खोजबीन शुरू की, लेकिन परिवार के पिता पवन कुमार और उनके दो बच्चे अभी भी लापता हैं।
हादसे की जानकारी
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव गंगौली के निवासी पवन कुमार (35) अपने परिवार के साथ तिलक समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। उनके साथ उनकी पत्नी उर्मिला (32), बेटी रागिनी (12) और बेटा अर्पित (8) थे। जब उनका बाइक देवा-चिनहट मार्ग पर मामापुर नहर पुल के पास एल-टर्न पर पहुंचा, तो अचानक संतुलन बिगड़ गया और पूरा परिवार नहर में गिर गया। घने अंधेरे के कारण आसपास के लोगों को इस घटना का कोई पता नहीं चला और किसी ने आवाज भी नहीं सुनी।
यह भी पढ़ें |
Barabanki: सिंचाई विभाग का मनमानी से परेशान किसान, मेंथा की फसल पर छाया संकट
महिला की पहचान और हादसे का रहस्य
गुरुवार को जैदपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के पास शारदा नहर में एक महिला का शव तैरता पाया गया। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शव की पहचान उर्मिला के रूप में की। इस संदर्भ में अधिक जानकारी जुटाने के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। स्थानीय गोताखोरों की मदद से नहर में खोजबीन की गई, जिसके दौरान पवन की बाइक भी बरामद की गई। लेकिन हृदयविदारक मामले की गंभीरता इस बात से बढ़ गई कि पवन और उनके दोनों बच्चे अभी तक लापता हैं।
लापता व्यक्तियों की खोज
यह भी पढ़ें |
Barabanki की महिला पहुंची थाने, कहा- मेरा पति और ससुराल वाले गंदे लोग हैं, मेरे साथ...
पुलिस का कहना है कि बाइक के मिलने के बाद यह आशंका जताई जा रही है कि पवन कुमार और उनके बच्चे भी तेज बहाव में बह गए होंगे। वाणिज्यिक सुरक्षा बल (एसडीआरएफ) की टीम को बुलाया गया है, जो लापता व्यक्तियों की तलाश के लिए आगे की कार्रवाई कर रही है।