Corona Vaccination: कोरोना वैक्सीन को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान, इस दिन से पूरे देश में एक साथ होगा ड्राई रन

डीएन ब्यूरो

नए साल की दस्तक के साथ ही देश में अब कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ी खबर आ रही है। कोरोना वैक्सीन को लेकर पूरे देश में एक बड़ा अभियान चलाया जाएगा। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए इसके बारे में



नई दिल्लीः साल 2020 में कोरोना के कहर के कारण पूरी दुनिया को कई तर की परेशानी का सामना करना पड़ा है। इन सबके बाद अब नए साल में एक अच्छी खबर भी दस्तक दे रही है। 

नए साल की साथ ही सरकार ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ी तैयारी शुरू कर दी है। भारत सरकार ने फैसला लिया है कि 2 जनवरी से देश के हर राज्य में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जाएगा। ये फैसला गुरुवार को बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा लिया गया है।

यह भी पढ़ें | Dry Run in UP: यूपी के सभी जिलों में COVID-19 वैक्सीन का ड्राई रन जारी, RML हॉस्पिटल पहुंचे CM योगी, लिया जायजा

बता दें कि इससे पहले अभी तक देश के केवल चार राज्यों में ही ड्राई रन किया गया था। जिसमें पंजाब, असम, गुजरात और आंध्र प्रदेश में किया गया था। चारों राज्यों में ड्राई रन को लेकर अच्छे रिजल्ट सामने आए थे, जिसके बाद अब सरकार ने पूरे देश में इस ड्राई रन को लागू करने का फैसला किया है।

इस बीच एक और अच्छी खबर आई है। देश में जल्द ही कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिल सकती है। सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा तैयार की जा रही कोविशील्ड को लेकर बीते दिन एक्सपर्ट कमेटी की बैठक हुई, जिसमें इस वैक्सीन को भी जल्द मंजूरी मिलने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें | Corona Vaccination: कोरोना वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने किया बड़ा ऐलान










संबंधित समाचार