

एमपी में 9 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है। यह सभी अफसर मंत्रालय से जुड़े हुए थे अब इन्हें मैदानी पोस्टिंग दे दी गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़िए किसको क्या मिली जिम्मेदारी..
भोपाल: कमलनाथ सरकार में अफसरों को तबादला अब भी जारी है। पिछले एक महीने से लगातार तबादले होते आ रहे है। इसी क्रम में मंत्रालय ने सोमवार देर शाम 9 और आईएएस अफसरों के ट्रांसफर का आदेश जारी कर दिया है। यह सभी अफसर मंत्रालय से जुड़े हुए थे अब इन्हें मैदानी पोस्टिंग दे दी गई है।
इंदौर में कमिश्नर रघवेंद्र सिंह सहित छह कलैक्टरों को हटाकर नई जिम्मेदारी सौंप दी गई है। अब रघवेंद्र सिंह को उच्च शिक्षा आयुक्त बनाया गया है। जबकि छिंदवाड़ा कलेक्टर वेद प्रकाश को अपर आयुक्त उच्च शिक्षा बनाया गया है।
इन आईएएस अफसरों को मिली ये जिम्मेदारी
-राघवेंद्र सिंह को उच्च शिक्षा आयुक्त बनाया गया
-डीपी आहूजा को इंदौर का कमिश्नर कमर्शियल टैक्स बनाया गया
-पवन कुमार शर्मा को उच्च शिक्षा आयुक्त बनाया गया
-वेद प्रकाश को अपर आयुक्त उच्च शिक्षा बनाया गया
-मनीष सिंह को नगरीय विकास एवं आवास का उपसचिव बनाया गया
-शिल्पा गुप्ता को औद्योगिक विकास निगम का कार्यपालिक संचालक बनाया गया
-दिलीप कुमार को राज्य खनिज निगम का कार्यपालक संचालक बनाया गया
-वीरेंद्र सिंह रावत को सागर का अपर आयुक्त बनाया गया
-कर्मवीर शर्मा को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति का उप सचिव बनाया गाया
No related posts found.