सोनभद्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 8 मवेशियों की मौत

डीएन ब्यूरो

यूपी के सोनभद्र जनपद में गुरुवार शाम को बारिश के कारण बड़ा हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आकाशीय बिजली गिरने से 8 मवेशियों की मौत
आकाशीय बिजली गिरने से 8 मवेशियों की मौत


सोनभ द्र: यूपी के सोनभद्र (Sonbhadra) में आकाशीय बिजली (lightning) का कहर एक पशु स्वामी (farmer) पर टूट पड़ा। गुरुवार शाम को म्योरपुर विकास खण्ड (Mayorpur development block) के ग्राम पंचायत पड़री के कोइलारगड़ी टोले में तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से तीन दुधारू पशु, दो बैल, दो बछिया तथा एक बछवा की दर्दनाक मौत (Dead) हो गई। घटना से किसान परिवार(Farmer Family) पर दुखों का पहाड़ टूट गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार किसान उन्हीं पशुओं का दूध बेचकर अपना गुजारा करता था।

पशु स्वामी उदित पुत्र लोचन (बैगा) निवासी पड़री टोला कोइलारगड़ी ने बताया कि गुरुवार शाम को गरज के आकाशीय बिजली गिर रही थी। जिसके डर से पूरा परिवार सहम गया था, कोई खतरा ना हो इसलिए जमीन पर न बैठ कर पूरा परिवार चौकी पर बैठा था। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने की एक जोरदार आवाज हुई।

यह भी पढ़ें | सोनभद्र: आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की हुई मौत, दो लोग हुए घायल...जानें पूरा मामला

बिजली से चलने वाले उपकरण जले
पशु स्वामी ने बताया कि घर मे बिजली से चलने वाले अधिकांश सामान जलकर नष्ट हो गये। उसके बाद मैंने घर में जाकर देखा तो लाइट का तार जल रहा था, साथ ही दो पंखा, एक टीवी तथा वायरिंग का तार जल रहा था घर से कुछ दूरी पर पशुओं के जोर रांभने की आवाज सुनकर वे मौके पर पहुंचे।  पास जाकर देखा तो दूधारु पशु सहित आठ जानवरों की मौत हो गयी थी। साथ ही जिन बैलो से खेती किसानी करता था उनकी भी मौत हो चुकी थी।

बारिश के मौसम में अक्सर गिरती है बिजली
सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जमुना प्रसाद ने कहा कि बरसात के मौसम में आये दिन आकाशीय बिजली गिरने से जनहानि होती रहती है। सयोग अच्छा था कि पशु स्वामी अपने पूरे परिवार के साथ खाट एव चौकी पर बैठा था नहीं तो दर्जनों की संख्या में इंसानों की भी मौत हो गई होती। 

ग्रामीणों ने DM को कराया अवगत
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से घटना के बाबत अवगत कराया। ग्रामीणों ने वीभत्स घटना से अवगत कराते हुए तड़ित चालक यंत्र लगाए जाने की मांग की है। 

यह भी पढ़ें | सोनभद्र: आकाशीय बिजली का दिखा कहर एक बुजुर्ग महिला की मौत, दो घायल, मवेशी की भी मौत

ग्राम प्रधान ने बताया कि लेखपाल द्वारा उचित मुआवजा दिलवाये जाने का आश्वाशन फोन पर दिया गया है।










संबंधित समाचार