70वें गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के राजपथ पर परेड के दौरान 22 झांकियां दिखाई गई। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखें परेड पर शानदार झांकियों का दृश्य..
70वां गणतंत्र दिवस
9 मोटरसाइकिलों पर 33 लोग एक मानव पिरामिड बनाते हुए। सूबेदार मेजर रमेश ए ने इस गठन का नेतृत्व किया।
70वां गणतंत्र दिवस
गोरखा ब्रिगेड के मार्चिंग दस्ते की कमान कैप्टन अभय सिंह संभालते हुए।
70वां गणतंत्र दिवस
नौसेना के मार्चिंग दस्ते का लेफ्टिनेंट कमांडर अंबिका सुधाकरण नेतृत्व करते हुए।
70वां गणतंत्र दिवस
भारतीय नौसेना की झांकी ने केरल में बाढ़ राहत के साथ सेना की क्षमता का प्रदर्शन किया।
70वां गणतंत्र दिवस
भारतीय वायू सेना नेल झांकी के माध्यम से स्वदेशी हथियारों का प्रदर्शन किया।
70वां गणतंत्र दिवस
सैनिक स्कूल कपूरथला का संयुक्त दस्ता। बैंडमास्टर अंडर ऑफिसर अंश द्विवेदी इस दस्ते का नेतृत्व करते हुए।
70वां गणतंत्र दिवस
राजपथ पर सिक्किम से झांकियों की शुरुआत हुई। सभी झांकियां महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के थीम के अनुसार हैं।
70वां गणतंत्र दिवस
जलियांवाला बाग कांड पर आधारित पंजाब की झांकी।
70वां गणतंत्र दिवस
'अमन जहां पर कायम' की थीम के साथ गोवा की झांकी।
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप
यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें
फ़ेसबुक और
ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे
टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें