मॉयल के उत्पादन में 7% का उछाल, सितंबर में 1.46 लाख टन का नया रिकार्ड

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी मॉयल ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 8.70 लाख टन का उत्पादन किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 7 October 2024, 8:02 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी मॉयल (MOIL) ने पिछले माह सितंबर 2024 में 1.46 लाख टन के सर्वश्रेष्ठ उत्पादन का नया रिकार्ड बनाया है। कंपनी ने चालू वित्त की पहली छमाई में 8.70 लाख टन का उत्पादन किया है, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 7% अधिक है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मॉयल ने अब तक के सितम्बर माह की तुलना में सितम्बर, 2024 में 1.46 लाख टन के सर्वश्रेष्ठ उत्पादन के साथ, अपनी विकास की शानदार गति जारी रखी है। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष (अप्रैल से सितंबर 2024) के पहले छह महीनों के दौरान 8.70 लाख टन का उत्पादन किया है, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 7 फीदसी अधिक है।

कंपनी ने सितंबर, 2024 में 1.59 लाख टन की सर्वश्रेष्ठ सितंबर माह की बिक्री भी हासिल की है। चुनौतीपूर्ण बाजार स्थितियों के बावजूद, अप्रैल-सितंबर 2024 के दौरान 7.51 लाख टन की बिक्री, पिछले वर्ष की इसी अवधि के लगभग समान स्तर पर है।

मॉयल ने सितंबर, 2024 तक 50,222 मीटर की अन्वेषणात्मक कोर ड्रिलिंग की है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 1.4 गुना है।

मॉयल के सीएमडी अजित कुमार सक्सेना (Ajit Kumar Saxena) ने बताया कि लगातार बारिश होने के बावजूद कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया। चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में कंपनी के उत्पादन में बढ़ोतरी, उत्साहजनक रही। उन्होंने यह भी बताया कि मॉयल की टीम आने वाले महीनों में उत्पादन और बिक्री के उच्च स्तर को हासिल करने के लिए तैयार है।

Published : 
  • 7 October 2024, 8:02 PM IST

Advertisement
Advertisement