Basti News: खेत में चारपाई पर पड़ी मिली बुजुर्ग की लाश, आनन-फानन में पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक

यूपी के बस्ती में 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं हत्या कैसे हुई इसका खुलासा नहीं हो पाया है। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 July 2024, 12:58 PM IST
google-preferred

बस्ती: जिले में अज्ञात कारणों के चलते 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घटना बौलिया थाना क्षेत्र के साड़पुर गांव की है। यहां बिहारी नाम के बुजुर्ग की लाश खेत में चारपाई पर पड़ी मिली। मृतक खेत में धान की नर्सरी की रखवाली कर रहा था। लाश मिलने की खबर सुनकर पुलिस हरकत में आ गई। 

अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती व दुबौलिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस के अनुसार, परिजनों की तहरीर पर आवश्यक अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। हर एक एंगल से मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।