बिंदापुर में भाजपा नेता की हत्या के मामले में 6 लोग गिरफ्तार

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के किसान मोर्चा के नेता सुरेंद्र मटियाला की द्वारका के बिंदापुर इलाके में हत्या के संबंध में दो नाबालिग समेत छह व्यक्तियों को पकड़ा गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 22 April 2023, 5:22 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के किसान मोर्चा के नेता सुरेंद्र मटियाला की द्वारका के बिंदापुर इलाके में हत्या के संबंध में दो नाबालिग समेत छह व्यक्तियों को पकड़ा गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम हर्षवर्धन ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि इनमें से एक की पहचान हरियाणा के झज्जर जिले के निवासी योगेश (30) के रूप में की गयी है। उन्होंने कहा कि वह उन दो हमलावरों में से एक है जिन्होंने मटियाला की हत्या की थी।

पुलिस ने बताया कि उसके पास से एक हथियार बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि पांच अन्य व्यक्तियों के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि हमलावर भगोड़े गैंगस्टर कपिल सांगवान से जुड़ा है।

मटियाला की 14 अप्रैल को बिंदापुर इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। वह घटना के समय अपने कार्यालय में बैठे हुए थे।