बरेली के रास्ते चलने वालीं 6 निरस्त ट्रेनें बहाल, बदले गये रूट

यूपी में बरेली के रास्ते चलने वालीं 6 निरस्त ट्रेनें बहाल कर दी गई हैं। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 July 2024, 7:46 AM IST
google-preferred

बरेली: कांवड़ यात्रा को लेकर बरेली से गुजरने वाली छह ट्रेनों को बहाल कर दिया गया है। वहीं इनका संचालन बदले हुए रूट से किया जाएगा। बता दें कि इन ट्रेनों को रोजा यार्ड में मेगा ब्लॉक के कारण 21 जुलाई से 4 अगस्त तक के लिए निरस्त किया गया था।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक रोजा में यार्ड रिमॉडलिंग का काम चल रहा है। वहीं 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है और 21 जुलाई से ट्रेनों का निरस्तीकरण होना था। कांवड़ यात्रा को देखते हुए अब रेलवे ने 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस को 23 जुलाई से चार अगस्त तक बरेली, मुरादाबाद के स्थान पर बुढ़वल, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, खुर्जा, हापुड़, मेरठ के रास्ते चलाने का फैसला लिया है। 

15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस को 25 जुलाई से 6 अगस्त तक, 14603 सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस को 26 जुलाई से 2 अगस्त तक, 14604 अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस को 24 से 31 जुलाई तक, 15531 सहरसा-अमृतसर व 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस का संचालन 21 जुलाई से 5 अगस्त तक बदले हुए रूट से किया जाएगा।

Published :