Know About 5G Services: देश में जल्द शुरू होंगी 5 जी सेवाएं, पढ़िये टेलीकॉम कंपनियों से जुड़ा ये जरूरी अपडेट

डीएन ब्यूरो

देश में शीघ्र ही 5 जी सेवायें शुरू होने वाली है क्योंकि सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों को 5 जी स्पेक्ट्रम आवंटन पत्र जारी कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर जरूरी अपडेट

देश में जल्द शूरी होंगी 5जी सेवाएं (सांकेतिक फोटो)
देश में जल्द शूरी होंगी 5जी सेवाएं (सांकेतिक फोटो)


नई दिल्ली: देश में शीघ्र ही 5 जी सेवायें शुरू होने वाली है क्योंकि सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों को 5 जी स्पेक्ट्रम आवंटन पत्र जारी कर दिया है।

संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज यहां यह पत्र जारी किये जाने पर टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं से 5 जी सेवायें शुरू करने की तैयारी करने की अपील की। उन्होंने कहा “ स्पेक्ट्रम आवंटन पत्र जारी कर दिया गया है और अब टेलीकॉम सेवायें प्रदान करने वाली कंपनियों को 5 जी लाँच की तैयारी करनी चाहिए।

हाल में संपन्न 5 जी स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद संचार मंत्री ने कहा था कि देश के कुछ बड़े शहरों में उपभोक्ता अक्टूबर तक 5 जी सेवाओं का उपयोग कर सकेंगें।

सरकार द्वारा नीलामी के लिए रखे गये 72,098 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम में से 51236 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की नीलामी हो पायी थी। इससे सरकार को कुल 150173 करोड़ रुपये मिले हैं। इसमें अडाणी डेटा नेटवर्क्स ने 212 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल ने 43048 करोड़ रुपये, रिलायंस जियो ने 88078 करोड़ रुपये और वोडाफोन आइडिया ने 18799 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम की खरीद की थी।

एयरटेल ने कल ही इस नीलामी के तहत खरीदे गये स्पेक्ट्रम के लिए 8312 करोड़ रुपये का अपफ्रंट भुगतान किया है। स्पेक्ट्रम नीलामी में भाग लेने के कुछ दिनों के बाद ही एयरटेल ने 5 जी सेवायें देने के लिए कई उपरकण निर्माण कंपनियों से भी साझेदारी कर काम शुरू करने की घोषणा की थी। (वार्ता)










संबंधित समाचार