Heroin Seized in JK: LOC पर पकड़ी गई 5.5 किलो हेरोइन, दो नशा तस्कर गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बॉर्डर के पास दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 5.50 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हेरोइन के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार
हेरोइन के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार


राजौरी: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास दो संदिग्ध मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 5.50 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि नौशेरा सेक्टर से भारी मात्रा में हेरोइन की जब्ती, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपये है, सुरक्षाबलो ने ड्रग तस्करों द्वारा सीमा पार से हेरोइन की तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया।

यह भी पढ़ें | जौनपुर में गौ-तस्करों के साथ पुलिस मुठभेड़, पैर में लगी गोली, दूसरा फरार

दो आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

आरोपियों की पहचान साजन कुमार (25) और सुभाष चंदर (36) के रूप में हुई। इन्हें रविवार देर रात शेर और कानेटी के आगे के गांवों में सेना और पुलिस द्वारा चलाए गए एक संयुक्त अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया। बीएसएफ ने शनिवार को जम्मू के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी ड्रोन और लगभग आधा किलोग्राम उच्च श्रेणी के नशीले पदार्थ बरामद किए थे।

यह भी पढ़ें | बाराबंकी: महिला ने की चोर की जबरदस्त धुनाई, बीच सड़क की थप्पड़ों की बौछार










संबंधित समाचार