Sonbhadra: गलत के खिलाफ आवाज उठाना पड़ा भारी, हुई चाकूबाजी, 5 लोग घायल

यूपी के सोनभद्र में चाकूबाजी का मामला सामने आया है। इस दौरान 5 लोग घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 December 2024, 1:42 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: जनपद में एक दर्जन नकाबपोश बदमाशों द्वारा चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। यह मामला सोनभद्र के ओबरा थाने के सेक्टर 10 का बताया जा रहा है, जिसमे 5 लोग घायल हुए है। घायलों को चोपन सीएचसी में भर्ती कराया गया है। अब पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।

पीड़ित अरविंद ने बताया कि कॉलोनी में कुछ दिनों से 20-25 लड़के गुट बनाकर आ रहे हैं। रात में किसी भी घर पर पथराव कर देते हैं। मेरे द्वारा इस बात पर आपत्ति जताई गई और उनसे ऐसा करने से मना किया गया। ये बात बदमाशों को नागवार गुजरी और उसके दो-तीन दिन बाद मेरे साथ मारपीट की गई और पूरे फैमिली को जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने उसके ऊपर चाकू से वार किया है। उन्होंने बताया कि घटना में मेरे साथ पड़ोसी भी घायल हुए है। कुल मिलाकर पांच लोग घायल हुए हैं। बदमाशों ने महिला तक को नहीं बख्शा और उसका सिर फाड़ दिया। 

इस मामले में ओबरा सीओ हर्ष पांडेय ने बताया कि मारपीट का जो वीडियो वायरल हो रहा है वो सोमवार की शाम लगभग 6:30 बजे का है। दोनों पक्ष ओबरा थाना क्षेत्र के सैक्टर 10 के रहने वाले हैं। उनके बीच मामूली बात को लेकर मारपीट हो गई। मारपीट का मुकदमा ओबरा थाना में पंजीकृत कर लिया गया है।