Accident in Shravasti: श्रावस्ती में सड़क हादसे में 5 लोगों की हुई मौत, 6 घायल

डीएन ब्यूरो

यूपी के श्रावस्ती जिले में सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।



श्रावस्ती: जिले में भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। साथ ही इस हादसे में आधा दर्जन लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। हादसा नेशनल हाईवे-730 पर शनिवार को हुआ। यह हादसा तेज रफ्तार जायलो कार और यात्रियों से भरी टेंपू में भीषण टक्कर हुआ। 

यह भी पढ़ें | UP by Election: बसपा प्रत्याशी पीएन गर्ग ने किया मतदान

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को दोनों वाहनों से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज शुरू किया गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पहचान शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि इकौना थाना क्षेत्र के मोहनीपुर के पास एनएच-730 पर जायलो कार और यात्रियों को लेकर जा रही टेंपू में यह टक्कर हुई है। 

यह भी पढ़ें | देवरिया में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार दो युवको की मौत

गड्‌ढ़े में गिरे दोनों वाहन
बताया जा रहा है कि जाइलो कार की रफ्तार तेज थी। टेंपो के सामने आते ही चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। वाहनों की टक्कर इतनी जोरदार हुई कि कार व टेंपो सड़क किनारे गड्‌ढ़े में जा गिरे। मौके पर पहुंचे इकौना थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार दुबे ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। 










संबंधित समाचार