यूपी में 5 शवों से मचा हड़कंप, शाहजहांपुर में पिता ने की चार बच्चों की हत्या, खुद भी दी जान

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से गुरुवार को दिलदहला देने वाली वारदात सामने आई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

शाहजहांपुर में हत्या की वारदात
शाहजहांपुर में हत्या की वारदात


शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर से सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। बुधवार रात रोजा थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने चार बच्चों की निर्ममता से हत्या करने के बाद खुद भी मौत को गले लगा लिया। इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतकों की पहचान राजीव कठेरिया (36 वर्ष), बेटी स्मृति (13 वर्ष),  कीर्ति  (9 वर्ष), प्रगति (7 वर्ष) और बेटे ऋषभ (5 वर्ष) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार मृतक अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ रोजा थाना क्षेत्र के मानपुर चचरी गांव में रहता था। कांति देवी बुधवार को गांव करतोली स्थित अपने मायके चली गईं थीं। घर में राजीव और चारों बच्चे थे।

यह भी पढ़ें | Accident in UP: शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा, मची चीख पुकार, चार की मौत, बड़ी संख्या में लोग घायल

शाहजहांपुर में फैली सनसनी

जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह राजीव के घर के बगल में रह रहे उसके पिता पृथ्वीराज ने पोते को चाय पीने के लिए आवाज लगाई लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। काफी देर तक आवाज देने के बावजूद जब कोई बाहर नहीं निकला तो उन्होंने घर के अंदर झांककर देखा। अंदर का मंजर देखकर उनके पैरो से जमीन खिसक गई। वह जोर से चिल्लाए।  

मामले की जांच करती पुलिस

चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर इक्कटठे हो गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घर के अंदर जाकर देखा तो चारों बच्चों के गले धारदार हथियार से रेत दिए गए थे।  राजीव खुद भी साड़ी के फंदे से कुंडे से लटका हुआ था।

मौके पर जुटी भीड़

मृतक के पिता पृथ्वीराज ने बताया कि राजीव के साथ एक साल पहले हादसा हो गया था जिससे वह तब से मानसिक रूप से परेशान रहता था। कभी-कभी उल्टी-सीधी हरकत करने लगता था। 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: यूपी में अब होंगे 76 सूबे, जानिए नए जिले के बारे में

एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि एक शख्स ने अपने चार बच्चों की हत्या कर दी और खुद भी फंदे से लटककर जान दे दी। युवक मानसिक रूप से परेशान था। पारिवारिक विवाद भी सामने आया है। घटना की जांच कराई जा रही है। 

पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।










संबंधित समाचार