Raipur: अस्पताल के ICU में आग लगने से 5 लोगों की मौत, 50 लोगों का चल रहा था इलाज
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित एक कोविड अस्पताल में आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई है। यहां करीब 50 लोगों का इलाज चल रहा था। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
रायपुरः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित एक कोविड अस्पताल में शनिवार को आग लग गई थी। इस आग में 5 लोगों की मौत हो गई है। यहां कोविड मरीजों का इलाज चल रहा था।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया- अभी तक 5 लोगों की मृत्यु हुई है। शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है, बाकी मरीजों को दूसरे अस्पताल में भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है। आग लगने की वजह आईसीयू में शॉर्ट सर्किट, बताई जा रही है। मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि मारे गए लोगों में एक की आग लगने से और दूसरे की आग के बाद ऑक्सीजन सप्लाई बाधित हो जाने से मौत हुई है। ये हादसा रायपुर के पचपेड़ी नाका के पास स्थित राजधानी अस्पताल में हुआ है।
यह भी पढ़ें |
Accident in Chhattisgarh: रायपुर रेलवे स्टेशन पर दुर्घटनावश चली गोली में RPF जवान की मौत, जानिए पूरी खबर
रायपुर में अस्पताल के ICU में आग लगने की ख़बर दुखद है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 18, 2021
अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों को मेरी संवेदनाएँ।
राज्य सरकार से अपील है कि शोकग्रस्त परिवारों को इस कठिन समय में सभी सहायता दी जायें।
इस हादसे के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर राज्य सरकार से मदद की अपील की है। रायपुर में अस्पताल के ICU में आग लगने की ख़बर दुखद है। अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों को मेरी संवेदनाएं। राज्य सरकार से अपील है कि शोकग्रस्त परिवारों को इस कठिन समय में सभी सहायता दी जाए।
यह भी पढ़ें |
No Vaccine No Salary: कोरोना का टीका नहीं लगवाने वालों को नहीं मिलेगा वेतन, इस राज्य में आदेश जारी