Bollywood: ‘टाइगर 3’ में एक्शन सीक्वेंस पर खर्च हुए 40 करोड़, आपने सामने होंगे सलमान और इमरान हाशमी

यशराज बैनर ने अपनी आने वाली फिल्म टाइगर 3 में सलमान खान-इमरान हाशमी के एक्शन सीक्वेंस पर 40 करोड़ का खर्च किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 June 2022, 12:29 PM IST
google-preferred

मुंबई: यशराज बैनर ने अपनी आने वाली फिल्म टाइगर 3 में सलमान खान-इमरान हाशमी के एक्शन सीक्वेंस पर 40 करोड़ का खर्च किया है। यशराज बैनर तले बन रही फिल्म टाइगर 3 में सलमान खान और कैटरीना कैफ की अहम भूमिका है, जबकि इमरान हाशमी इस फिल्म में खलनायक किरदार में नजर आने वाले हैं और सलमान खान के साथ जबरदस्त फाइट सीक्वेंस करते हुए दिखाई देंगे।

चर्चा है कि यशराज फिल्मस ने फिल्म टाइगर 3 के लिए फिल्माए सलमान और इमरान हाशमी के एक्शन सीक्वेंस पर 40 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। इस एक्शन सीक्वेंस में दोनों धमाकेदार फाइट करते हुए दिखेंगे।

टाइगर 3 में सलमान खान रॉ एजेंट के किरदार में नजर आ सकते हैं, जबकि कैटरीना आईएसआई एजेंट ज़ोया का किरदार निभाती हुई दिखाई देंगी। मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी रही यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। (वार्ता)

Published :