चंद्रबाबू को लगा बड़ा झटका, TDP के 4 राज्यसभा सांसदों ने थामा बीजेपी का हाथ

हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में टीडीपी को काफी निराशा मिली है। पार्टी ने आंध्र प्रदेश में 25 में से सिर्फ 3 ही सीटों पर जीत हासिल की थी। जबकि वाईएसआर कांग्रेस ने 22 सीटों पर कब्जा किया।

Updated : 20 June 2019, 6:30 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलगु देशम पार्टी के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू को एक बड़ा झटका लगा है। उनकी पार्टी के 4 सदस्य इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। 

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के बहाने महराजगंज को उजाड़ने का होगा भारी विरोध: सुशील टिबड़ेवाल

खबरों के मुताबिक टीडीपी से राज्यसभा सदस्य सीएम रमेश, टीजी वेंटकेश, जी मोहन राव और वाईएस चौधरी टीडीपी छोड़ कर भाजपा में शामिल हो चुके हैं। टीडीपी के राज्यसभा के कुल 6 में से 4 सदस्य अगर पार्टी छोड़ते हैं तो दल बदल कानून लागू नहीं होगा। ऐसे में वे राज्यसभा के सदस्य भी बने रहेंगे।

हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में टीडीपी को काफी निराशा मिली है। पार्टी ने आंध्र प्रदेश में 25 में से सिर्फ 3 ही सीटों पर जीत हासिल की थी। जबकि वाईएसआर कांग्रेस ने 22 सीटों पर कब्जा किया। 

 

Published : 
  • 20 June 2019, 6:30 PM IST

Related News

No related posts found.