चंद्रबाबू को लगा बड़ा झटका, TDP के 4 राज्यसभा सांसदों ने थामा बीजेपी का हाथ
हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में टीडीपी को काफी निराशा मिली है। पार्टी ने आंध्र प्रदेश में 25 में से सिर्फ 3 ही सीटों पर जीत हासिल की थी। जबकि वाईएसआर कांग्रेस ने 22 सीटों पर कब्जा किया।
नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलगु देशम पार्टी के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू को एक बड़ा झटका लगा है। उनकी पार्टी के 4 सदस्य इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें |
जदयू की केरल इकाई ने नीतीश से संबंध किये समाप्त
4 TDP MPs of Rajya Sabha- YS Chowdary, CM Ramesh, TG Venkatesh and G Mohan Rao joined BJP. @DynamiteNews_
— Manoj TibrewalAakash (@Manoj_Tibrewal) June 20, 2019
खबरों के मुताबिक टीडीपी से राज्यसभा सदस्य सीएम रमेश, टीजी वेंटकेश, जी मोहन राव और वाईएस चौधरी टीडीपी छोड़ कर भाजपा में शामिल हो चुके हैं। टीडीपी के राज्यसभा के कुल 6 में से 4 सदस्य अगर पार्टी छोड़ते हैं तो दल बदल कानून लागू नहीं होगा। ऐसे में वे राज्यसभा के सदस्य भी बने रहेंगे।
यह भी पढ़ें |
राज्यसभा सांसद अमर सिंह का हुआ निधन, शोक की लहर
हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में टीडीपी को काफी निराशा मिली है। पार्टी ने आंध्र प्रदेश में 25 में से सिर्फ 3 ही सीटों पर जीत हासिल की थी। जबकि वाईएसआर कांग्रेस ने 22 सीटों पर कब्जा किया।
TDP MPs of Rajya Sabha- YS Chowdary, CM Ramesh, TG Venkatesh, join BJP in presence of BJP Working President JP Nadda. TDP Rajya Sabha MP GM Rao to formally join later as he is unwell. pic.twitter.com/IU6ximVYtd
— ANI (@ANI) June 20, 2019