आगरा में दो दिवसीय तीसरी नेशनल क्रॉसबो शूटिंग चैंपियनशिप 2 जुलाई से

डीएन ब्यूरो

यूरोपीय देशों का मशहूर खेल क्रॉसबो अब भारत में भी लोकप्रिय हो रहा है। देश में तीरंदाजी के कई राष्ट्रीय खिलाड़ी क्रॉसबो में अपना करियर बना रहे हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

तीसरी नेशनल क्रॉसबो शूटिंग चैंपियनशिप आगरा में होगी (फाइल फोटो )
तीसरी नेशनल क्रॉसबो शूटिंग चैंपियनशिप आगरा में होगी (फाइल फोटो )


आगरा: यूरोपीय देशों का मशहूर खेल क्रॉसबो अब भारत में भी लोकप्रिय हो रहा है। देश में तीरंदाजी के कई राष्ट्रीय खिलाड़ी क्रॉसबो में अपना करियर बना रहे हैं। इसके मद्देनजर उत्तर प्रदेश के आगरा में इस साल एयरफोर्स के 1971 स्वर्णिम जयंती पार्क में तीसरी नेशनल क्रॉसबो शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन आगामी 02 और 03 जुलाई को किया गया है। इसमें देशभर से 100 धनुर्धारी प्रतिभाग करेंगे।

प्रतियोगिता में सीनियर और जूनियर वर्ग में बालक व बालिका वर्ग में मुकाबले खेले जायेंगे। इसमें उत्तर प्रदेश के अलावा आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु और उत्तराखंड के खिलाड़ी भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता के लिए 15 टारगेट बॉक्स तैयार किए गए हैं। (वार्ता)










संबंधित समाचार