सिसवा बाजार में मारवाडी युवा मंच के सदस्यों ने किया महादान

महराजगंज जनपद के सिसवा बाजार में मारवाडी युवा मंच के बैनर तले रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 June 2024, 8:12 PM IST
google-preferred

सिसवा बाजार (महराजगंज): अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के सिसवा शाखा द्वारा रविवार को श्याम मंदिर धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में नगर व क्षेत्र के कुल 35 लोगों ने रक्तदान किया।

इस मौके पर मंच के सदस्यों ने रक्त दान करने वालों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष सामजिक कार्यों में प्रतिभाग के क्रम में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाता है। रविवार को श्याम मंदिर धर्मशाला में आयोजित रक्तदान शिविर में मंच के सदस्यों व नगर क्षेत्र के कुल 35 लोग रक्तदान का हिस्सा बने।

जिला अस्पताल के चिकित्साधिकारी डॉ अनिकेत रंजन, एलटी विनीत राय, अजीत कुमार शर्मा, नीलम शर्मा, चन्द्रदेव चौधरी, उमेश, दिलीप कुमार की टीम ने रक्त निकाल कर संरक्षित किया।

इस दौरान मंच के संरक्षक दिनेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल, सचिव नितिन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष गौरव अग्रवाल, सदस्य सौरभ खेतान, विमल सिंघानिया सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

Published :