Rani Sati Dadi: मारवाड़ी समाज की कुल देवी राणी सती दादी के भादी अमावस्या के महोत्सव का ये है महत्व
30 अगस्त को मारवाड़ियों का सबसे बड़ा त्योहार भादी अमावस्या मनाया जाएगा। ये त्योहार मारवाड़ियों द्वारा बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस त्योहार के लिए लोग महीने भर से ही तैयारी शुरु कर देते हैं। जानें आखिर क्यों मनाया जाता है ये त्योहार और क्यों है ये इतना खास डाइनामाइट न्यूज़ पर..