आजमगढ़ में श्री खाटू श्यामजी सेवा ट्रस्ट करायेगा भव्य मन्दिर का निर्माण

डीएन संवाददाता

श्री खाटू श्यामजी सेवा ट्रस्ट द्वारा सोमवार को आजमगढ़-फैजाबाद मार्ग पर भव्य श्री त्रिदेव मन्दिर के निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंदिर का निर्माण आजमगढ़ नगर वासियों समेत समाज से सभी लोगों के सहयोग से कराया जाएगा।



आजमगढ़: श्री खाटू श्यामजी सेवा ट्रस्ट द्वारा आज आजमगढ़-फैजाबाद मार्ग पर भव्य श्री त्रिदेव मन्दिर के निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कई ब्राह्मणों द्वारा भूमि पूजन के लिये मंत्रोचार किया गया।

 

यह भी पढ़ें | आंध्र प्रदेश सरकार हिंदू धर्म की रक्षा के लिए 3000 मंदिरों का निर्माण कराएगी

भूमि पूजन कार्यक्रम

 

इस मंदिर का निर्माण ग्राम किशुनदास पुर भंवर नाथ मन्दिर से 700 मीटर पश्चिम मे किया जायेगा। इस बारे में विष्णु रूंगटा ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि भव्य मन्दिर के निर्माण के साथ ही धर्मशाला का भी निर्माण होगा। मंदिर का निर्माण आजमगढ़ नगर वासियों समेत समाज से सभी लोगों के सहयोग से कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें | ब्रिटेन के लंदन में बनेगा पहला जगन्नाथ मंदिर, जानिये इस खास समुदाय ये पूरी योजना

इस अवसर पर ओमप्रकाश खंडेलिया, अनिल खंडेलिया,  किशोरीलाल खंडेलिया, मुरलीधर रूंगटा, गोपाल डालमिया, अरूण कुमार टिबड़ेवाल, बंटी रूंगटा, भोलानाथ जालान, अजित रूंगटा सहित समाज के सभी लोग मौजूद रहे। 
 










संबंधित समाचार