Uttar Pradesh: कुशीनगर में 32 हजार बेटियां बनी सुमंगला, मिल रहीं ये सुविधाएं

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत अब तक करीब 32 हजार बेटियां सुमंगला बन चुकी है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 July 2022, 5:29 PM IST
google-preferred

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत अब तक करीब 32 हजार बेटियां सुमंगला बन चुकी है। इस योजना में अप्रैल तक नीचे रहा कुशीनगर अब पूरे प्रदेश में 15 वें स्थान पर पहुंच चुका हैं।

सुमंगला बेटियों में नवजात से लेकर ग्रेजुएशन तक की शामिल हैं। इन्हें पढ़ाई को करीब चार करोड़ रुपये भी मिल चुके हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि कुशीनगर जिले में इस योजना का अप्रैल महीने तक ग्राफ काफी नीचे रहा लेकिन मौजूदा समय में इस योजना से 32 हजार बेटियां लाभांवित हो रहीं हैं। इससे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में कुशीनगर पूरे प्रदेश में 15वें स्थान पर पहुंच गया है। अब भी इसके लिए लगातार आवेदन किए जा रहे हैं।  (वार्ता) 

Published :