Deoria: पुलिस मुठभेड़ के दौरान निहाल सिंह हत्याकांड में शामिल 3 आरोपी गिरफ्तार

यूपी के देवरिया में निहाल सिंह हत्याकांड में शामिल 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Updated : 13 November 2024, 9:16 AM IST
google-preferred

देवरिया: जनपद में निहाल सिंह हत्याकांड में शामिल तीन आरोपितों को पुलिस ने एक मुठभेड़ में मंगलवार की रात गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक सुरौली थाना क्षेत्र के यददूपरसिया के समीप बीती 7 नवंबर को निहाल सिंह हत्याकांड में शामिल तीन आरोपितों को पुलिस ने एक मुठभेड़ में मंगलवार की रात गिरफ्तार कर लिया है।  इनमें से दो आरोपी गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र और एक सुरौली थाना क्षेत्र का रहने वाला है।

करणी सेना ने किया था प्रदर्शन
बता दें कि हत्यारों की गिरफ्तारी न होने से मंगलवार को करणी सेना समेत अन्य संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद सख्ती दिखाते हुए मुठभेड़ के दौरान तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

Published : 
  • 13 November 2024, 9:16 AM IST

Advertisement
Advertisement