

उत्तर प्रदेश में प्रान्तीय पुलिस सेवा (PPS) 26 अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अफसर के रूप में प्रोन्नत करने का रास्ता साफ हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश प्रान्तीय पुलिस सेवा (PPS) के 26 अधिकारियों का आईपीएस के रूप में प्रोन्नत होने का इंतजार खत्म हो गया है। यूपी में 1993 और 1994 बैच के कुल 26 पीपीएस अफसरों को आईपीएस के रूप में तैनाती दी जायेगी। इसके साथ ही प्रान्तीय सिविल सेवा के 22 पीसीएस अधिकारी आज प्रमोशन पाकर आईएएस बनने जा रहे हैं। इसके लिए बैठक जारी है।
डीपीसी में 93 बैच के 16 पीपीएस अफसरों को आईपीएस बनाया बनाने का फैसला लिया गया, जबकि 1994 बैच के 10 अफसर भी आईपीएस बनेंगे। डीपीसी में सभी अफसरों का सर्विस रिकार्ड देखने के बाद उनकी फाइल पर मुहर लगी। अब फाइल केन्द्रीय गृह मंत्रालय भेजी जाएगी, जहां से अंतिम मंजूरी के बाद प्रोन्नत अफसरों को आईपीएस के रूप में तैनाती मिलेगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक 13 पीपीएस अधिकारी ऐसे भी हैं, जो इनसे सीनियर तो है, लेकिन रिटायरमेंट अवधि 2 वर्ष से कम बचे होने की वजह से उन्हें प्रमोशन नहीं दिया गया।
राजधानी लखनऊ में स्थित लोकभवन में सोमवार को हुई डीपीसी में पीपीएस अफसरों को आईपीएस बनाने को अंतिम मंजूरी मिली है। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, पुलिस महानिदेशक (कार्यवाहक) विजय कुमार और केंद्रीय गृह मंत्रालय से आए अफसर भी डीपीसी शामिल हुए।
1993 बैच के अफसर जो पीपीएस से आईपीएस बनेंगे
1.विपुल श्रीवास्तव
2.हर गोविन्द मिश्रा
3.पंकज
4.प्रदीप कुमार
5.विद्या सागर मिश्रा
6.राम सुरेश
7.मोहम्मद तारिक़
8.रवि शकंर
9.डाक्टर एम पी सिंह
10.निधि सोनकर
11.घनश्याम
12.आनंद कुमार
13.राजेश कुमार
14.बसंत लाल
15.सुशील कुमार
16.देवेन्द्र भूषण
1994 बैच के पीपीएस अफसर जो आईपीएस बनेंगे
आशुतोष मिश्रा
आशुतोष द्विवेदी
अरूण कुमार सिंह
डॉक्टर दुर्गेश कुमार मधेशिया
विनोद कुमार पांडे
नीरज कुमार पांडे
डॉक्टर राजीव दीक्षित
कुंवर ज्ञानंजय सिंह
राम नयन सिंह
सुरेन्दर नाथ तिवारी