कल देश भर में मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस

डीएन ब्यूरो

उप जिला निर्वाचन अधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि अमेठी जनपद में कल यानी 25 जनवरी को दसवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। पूरी खबर..

25 जनवरी को मनाया जाएगा मतदाता दिवस
25 जनवरी को मनाया जाएगा मतदाता दिवस


अमेठी: उप जिला निर्वाचन अधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में कल यानी 25 जनवरी को दसवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद के प्रत्येक शासकीय तथा अर्ध शासकीय कार्यालयों में पूर्वाहन 11:00 बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा।

तहसील स्तर पर शपथ ग्रहण समारोह के उपरांत विचार गोष्ठी आयोजित की जाएगी, विचार गोष्ठी में युवा मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र तथा अन्य उपस्थित सदस्यों को बैग वितरित कर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं में रंगोली, नुक्कड़ नाटक, गीत, पोस्टर, स्लोगन, निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिता, फोटोग्राफी, कार्टून, ग्रीटिंग कार्ड, हैंडराइटिंग, प्लेज राइटिंग प्रतियोगिता तथा रैली आदि का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने समस्त जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अपनी-अपनी तहसीलों में उपस्थित होकर राष्ट्रीय मतदाता दिवस में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराएं। 










संबंधित समाचार