कानपुर: रैगिंग के आरोपी 22 आईआईटी स्टूडेंट्स सस्पेंड

डीएन संवाददाता

कानपुर के आईआईटी कालेज में 22 सीनियर स्टूडेंडट्स को जूनियर स्टूडेंट्स के साथ रैंगिंग करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है।

आईआईटी कालेज  कानपुर
आईआईटी कालेज कानपुर


कानपुर: आईआईटी में जूनियर स्टूडेंट्स के साथ रैगिंग का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर आईआईटी प्रशासन की सीनेट की बैठक बुलायी गई। बैठक के दौरान 22 सीनियर स्टूडेंडट्स को जूनियर स्टूडेंट्स के साथ रैंगिंग करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: कानपुर: नकल करने से रोका तो तोड़फोड़ और पथराव करने लगे छात्र

दरअसल यह मामला अगस्त महीने का है, जब कानपुर आईआईटी के हॉल नंबर-2 के सीनियर स्टूडेंट्स ने 30 से ज्यादा जूनियर स्टूडेंट्स के साथ रैगिंग की थी। रैगिंग से परेशान होकर जूनियर स्टूडेंट्स ने आईआईटी प्रशासन से इस घटना की शिकायत की थी। इस मामले के संज्ञान में आते ही आईआईटी प्रशासन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी थी।

यह भी पढ़ें: कानपुर: एसपी यूथ ब्रिगेड ने संकल्प पत्र भरकर रखे सुझाव

आईआईटी प्रशासन की जांच रिपोर्ट आने के बाद सीनेट की बैठक बुलायी गई जिसमें 22 स्टूडेंट्स को रैंगिंग करने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है। सभी सस्पेंड सीनियर स्टूडेंट्स को पंद्रह दिनों के भीतर अपना पक्ष रखने को कहा गया है। उसके बाद ही इन सभी आरोपी सीनियर स्टूडेंट्स पर कोई कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल इस मामले में आईआईटी प्रशासन ने मीडिया से अब तक दूरी बनाए रखी है।










संबंधित समाचार