कानपुर: नकल करने से रोका तो तोड़फोड़ और पथराव करने लगे छात्र

डीएन संवाददाता

कानपुर में बिठुर के रामा इंजीनियरिंग व मेडिकल कालेज में नकल न कराने को लेकर नर्सिंग के छात्र व छात्राओं के बीच काफी झड़प हुई।

पथराव और तोड़फोड़ के बाद कालेज का दृश्य
पथराव और तोड़फोड़ के बाद कालेज का दृश्य


कानपुर: एक तरफ योगी सरकार छात्र-छात्राओं के नकल पर लगाम कसने की बात कर रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ कालेज के स्टूडेंट्स नकल रोकने पर हंगामा कर रहे हैं। बिठुर के रामा इंजीनियरिंग व मेडिकल कालेज में नकल न कराने को लेकर नर्सिंग के छात्र व छात्राओं के बीच काफी झड़प हुई।

यह भी पढ़ें: कानपुर: एसपी यूथ ब्रिगेड ने संकल्प पत्र भरकर रखे सुझाव

इतना ही नहीं छात्रों ने कालेज में तोड़फोड़ भी की और पथराव भी किया। पथराव को नियंत्रित करने पहुंचे कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गये हैं। खबरों के मुताबिक इस पथराव भी कई स्टूडेंट्स भी जख्मी हो गये।

यह भी पढ़ें: कानपुर: खुले में शौच से पूरी तरह मुक्त हुआ ईश्वरीगंज गांव

मामले को बढ़ता देख कर कालेज प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी। फिर काफी देर बाद यह मामला शांत हुआ। छात्र-छात्रओं को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया










संबंधित समाचार