जम्मू-कश्मीर: पुलिस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी शहीद

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पुलिस और सुरक्षाबलों के बीच हुए मुठभेड़ में 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गये जबकि तीन जख्मी हो गये। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 June 2018, 10:01 AM IST
google-preferred

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आंतकियों ने एक बार फिर से सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर फायरिंग की। इस गोलीबारी में  2 पुलिसकर्मी शहीद हो गये जबकि तीन जख्मी हो गये। घायल सुरक्षबलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाा गया है। 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की नापाक हरकत जारी, क्रॉस बॉर्डर फायरिंग में BSF के दो जवान शहीद, 3 लोग घायल

पुलिस के मुताबिक आतंकवादियों ने पुलवामा जिला अदालत परिसर में पुलिस पिकेट पर मंगलवार सुबह गोलीबारी की। इस गोलीबारी में अदालत परिसर की सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मी शहीद हो गये और 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। 

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में अब तक 4 नागरिकों की मौत

इस घटना के बाद इलाके को घेराबंदी कर कर दिया गया है। आंतकियों द्वारा की गई फायरिंग से लोगों में काफी डर पैदा हो गया है। लोग इतना भयभीत हो गये हैं कि वे लोग घर से भी निकलने से अब डरने लगे हैं। 

No related posts found.