जम्मू-कश्मीर: पुलिस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी शहीद
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पुलिस और सुरक्षाबलों के बीच हुए मुठभेड़ में 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गये जबकि तीन जख्मी हो गये। पूरी खबर..
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आंतकियों ने एक बार फिर से सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर फायरिंग की। इस गोलीबारी में 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गये जबकि तीन जख्मी हो गये। घायल सुरक्षबलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाा गया है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की नापाक हरकत जारी, क्रॉस बॉर्डर फायरिंग में BSF के दो जवान शहीद, 3 लोग घायल
यह भी पढ़ें |
Jammu & Kashmir: पुलवामा के परिगाम इलाके में आतंकियों से मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरा
पुलिस के मुताबिक आतंकवादियों ने पुलवामा जिला अदालत परिसर में पुलिस पिकेट पर मंगलवार सुबह गोलीबारी की। इस गोलीबारी में अदालत परिसर की सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मी शहीद हो गये और 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में अब तक 4 नागरिकों की मौत
यह भी पढ़ें |
कश्मीर: पुंछ सेक्टर में पाक सेना ने तोड़ा सीजफायर, 2 जवान शहीद
इस घटना के बाद इलाके को घेराबंदी कर कर दिया गया है। आंतकियों द्वारा की गई फायरिंग से लोगों में काफी डर पैदा हो गया है। लोग इतना भयभीत हो गये हैं कि वे लोग घर से भी निकलने से अब डरने लगे हैं।