कोहरे और ठंड ने लगाई ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक, 19 ट्रेनें लेट और विमान हुए डायवर्ट

डीएन ब्यूरो

उत्तर भारत में अभी भी मौसम की आँख मिचौली जारी है। कभी सुनहरी धुप तो कभी ठंडी हवा लोगों को परेशानी बढ़ा रही है। इसकी वजह से ट्रेनें और फ्लाईट पर असर पड़ा रहा है। ठंड और कोहरे की वजह से 19 ट्रेनें लेट चल रही हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...

कोहरे के कारण ट्रेनें हो रही लेट
कोहरे के कारण ट्रेनें हो रही लेट


नई दिल्लीः उत्‍तर भारत के इलाकों में जारी कोहरे के कारण नार्दर्न रेलवे रीजन की 19 ट्रेनें लेट चल रही हैं। मौसम विभआग के मुताबिक अगले 48 घंटों में  पश्चिमी हिमालय, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख के कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ेंः शीत लहर का सितम जारी, पंजाब में दर्ज किया गया 3.6 डिग्री सेल्सियस तापमान

बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और दिन में धूप खिली रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान करीब 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। आठ जनवरी तक शीत लहर नहीं चलेगी।

ताजा पश्चिमी विक्षोभ की वजह से छह जनवरी से आठ जनवरी के बीच में दिल्ली में कभी भी बारिश हो सकती है। बारिश से प्रदूषण स्तर में भी कमी आएगी। वायु गुणवत्ता सुबह नौ बजे 300 दर्ज की गई जो कि बेहद खराब श्रेणी में है।










संबंधित समाचार