

आस्ट्रेलिया के बदनाम टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस पर उनके खराब व्यवहार के चलते एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल एटीपी ने 16 हफ्ते का बैन लगाया है।
मेलबोर्न: आस्ट्रेलिया के बदनाम टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस पर उनके खराब व्यवहार के चलते एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल एटीपी ने 16 हफ्ते का बैन लगाया है।
यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए उतरेगी भारतीय टीम
किर्गियोस पर बैन के अलावा 25 हजार डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है। पिछले कुछ वर्षाें में किर्गियोस ने मैदान पर आक्रामक और आपत्तिजनक व्यवहार दिखाया है जिसके लिये वह कई बार जुर्माना और निलंबन झेल चुके हैं। ऐसे में इस बार 16 हफ्ते के बैन के बाद भी एटीपी आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पर बैन छह महीने तक नज़र रखेगा तथा इस दौरान उन्हें अपने व्यवहार में सुधार के लिये विशेषज्ञों की मदद भी दी जा सकती है। (वार्ता)