उड़ान योजना के तहत 1.30 लाख यात्रियों ने हवाई यात्रा की: ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया

डीएन ब्यूरो

नागर विमानन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने सोमवार को राज्यसभा में कहा कि उड़ान योजना के तहत देश भर में अब तक 1.30 लाख यात्रियों ने विमान से यात्रा की है और 2030 तक देश में कुल हवाई यात्रियों की संख्या बढ़कर 42 करोड़ हो जाने का अनुमान है।

उड़ान योजना के तहत 1.30 लाख यात्रियों ने हवाई यात्रा
उड़ान योजना के तहत 1.30 लाख यात्रियों ने हवाई यात्रा


नयी दिल्ली: नागर विमानन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने सोमवार को राज्यसभा में कहा कि उड़ान योजना के तहत देश भर में अब तक 1.30 लाख यात्रियों ने विमान से यात्रा की है और 2030 तक देश में कुल हवाई यात्रियों की संख्या बढ़कर 42 करोड़ हो जाने का अनुमान है।

सिंधिया ने उच्च सदन में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘उड़ान योजना के तहत 1.30 लाख लोगों ने हवाई यात्रा की जिन्होंने कभी विमान में यात्रा करने के बारे में सोचा भी नहीं होगा...।’’

यह भी पढ़ें | Aviation Sector: सिंधिया ने किया ‘Digiyatra’ शुभांरभ, अब इन 3 हवाईअड्डों पर आपका चेहरा ही होगा 'बोर्डिंग पास'

उन्होंने नागर विमानन मंत्रालय के प्रमुख कार्यक्रम क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) की चर्चा करते हुए कहा कि इस योजना के लागू होने के बाद देश के वायु मानचित्र पर 76 नए हवाई अड्डे जुड़ गए हैं।

महाराष्ट्र के नांदेड़ हवाई अड्डा का जिक्र करते हुए सिंधिया ने कहा कि वह राज्य सरकार का हवाई अड्डा है जिसे उसने एक निजी कंपनी को दे दिया था। उन्होंने कहा कि नांदेड़ हवाई अड्डा से परिचालन शुरू हो गया था लेकिन बाद में परिचालन बंद हो गया।

यह भी पढ़ें | विमान यात्रा को सरल बनाने के प्रयासों में जुटी सरकार, जानिये क्या है योजना

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार सिंधिया ने कहा कि वहां से विमानों का परिचालन शुरू करना केंद्र सरकार की प्राथमिकता है। सिख समाज के लिए नांदेड़ के एक महत्वपूर्ण स्थान होने का जिक्र करते हुए नागर विमानन मंत्री ने राज्य सरकार को निजी कंपनी से वापस लेकर वहां परिचालन शुरू करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि उसके बाद वहां से विमानों की आवाजाही शुरू हो जाएगी।










संबंधित समाचार