हैदराबाद में किया गया 125 फुट ऊंची आंबेडकर प्रतिमा का अनावरण

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने संविधान निर्माता की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को यहां बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की 125 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 April 2023, 7:01 PM IST
google-preferred

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने संविधान निर्माता की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को यहां बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की 125 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया।

आंबेडकर प्रतिमा पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई।

प्रतिमा को 146.50 करोड़ रुपये की लागत से 360 टन शुद्ध इस्पात और 114 टन कांस्य का उपयोग करके बनाया गया है।

राव ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा कि आंबेडकर की भारत की सबसे ऊंची प्रतिमा हर दिन लोगों को प्रेरित करेगी और पूरे राज्य प्रशासन को प्रेरित करेगी।

यह प्रतिमा राज्य सचिवालय और तेलंगाना शहीद स्मारक के बगल में स्थित है।