भीम आर्मी प्रमुख और रालोद विधायक के काफ़िले पर पथराव, भारी तोड़फोड़
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के रतनपुरी थाना इलाके के भूपखेड़ी गांव में शुक्रवार को संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे आजाद समाज पार्टी (एएसपी) के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के खतौली क्षेत्र के विधायक मदन भैया के काफिले के वाहनों में तोड़फोड़ और पथराव किये जाने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर रालोद और एएसपी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।