देशभर में आज डॉक्टरों की 12 घंटे की हड़ताल, जानें क्या रहेगा बंद और क्या रहेगा चालू

डीएन ब्यूरो

केंद्र सरकार ने पिछले दिनों एक आदेश जारी कर आयुर्वेदिक और यूनानी पद्धति के डॉक्टर्स को भी मरीजों की सर्जरी करने की छूट दे दी है। जिसके बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने शुक्रवार को राष्‍ट्रव्‍यापी हड़ताल की घोषणा की है। जानें हड़ताल के समय क्या रहेगा बंद और क्या रहेगा खुला

हड़ताल करते डॉक्टर्स
हड़ताल करते डॉक्टर्स


नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने पिछले दिनों एक आदेश जारी कर आयुर्वेदिक और यूनानी पद्धति के डॉक्टर्स को भी मरीजों की सर्जरी करने की छूट दे दी है। जिसकी वजह से अब देश में बवाल हो रहा है। 

इस बीच आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने शुक्रवार को राष्‍ट्रव्‍यापी हड़ताल की घोषणा की है। IMA की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आज सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक। 

हालांकि इस दौरान सभी आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी। सभी आपातकालीन सेवाओं की तरह COVID अस्पताल, ICU, दुर्घटना और मैट्रनिटी होम्स और नवजात आईसीयू हमेशा की तरह काम करेगा। हड़ताल के दौरान प्राइवेट हॉस्पिटल, डायग्नोस्टिक सेंटर, पैथोलॉजी बंद रहेगी। इस दौरान प्रदेश के निजी हॉस्पिटल में ओपीडी नहीं खुलेगी।










संबंधित समाचार