आंधी तूफान के कारण उत्तर प्रदेश में 10 लोगों की मौत, 28 घायल

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से आंधी-तूफान ने कहर बरपाया है जिससे 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि 28 लोग घायल हो गये हैं। पूरी खबर..

Updated : 14 June 2018, 10:42 AM IST
google-preferred

लखनऊ: बुधवार को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में आंधी-तूफान ने एक बार फिर से कहर बरपाया है, जिससे 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि 28 लोग घायल हो गये हैं। आंधी-तूफान से जिन शहरो में मौत हुई है उनमें गोंडा के तीन हैं, एक फैजाबाद और 6 सीतापुर के हैं। 

बुधवार को यूपी के कई इलाकों में आंधी चली, जिसकी वजह से गर्मी से लोगों को राहत तो मिली, पर इससे कई तरह की आफतें भी सामने आयी। तेज-आंधी के कारण कई जगहों पर पेड़ उखड़कर सड़क पर गिर गये, जिससे लोगों को आने-जाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि कुछ लोगों को इस कारण जान से भी हाथ धोना पड़ा।

यह भी पढ़ें: यूपी: तेज आंधी-तूफान के कहर से 39 लोगों की मौत, कई जख्मी

तूफान के बाद प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए राहत-बचाव दल को मौके पर भेजा और बचाव का कार्य शुरू किये। इससे पहले भी उत्तर प्रदेश समेत भारत के कई राज्यों में आंधी-तूफान ने तबाही मचाई थी, जिससे कई लोगों की मौत हो गई थी साथ ही कई लोग जख्मी भी हुए थे।

Published : 
  • 14 June 2018, 10:42 AM IST

Related News

No related posts found.