व्यापारः बैंकिंग एवं वित्तीय कंपनियों में बिकवाली से टूटा शेयर बाजार

डीएन ब्यूरो

बैंकिंग एवं वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों के साथ स्वास्थ्य और रियलिटी में बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी गयी।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मुंबई: बैंकिंग एवं वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों के साथ स्वास्थ्य और रियलिटी में बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी गयी। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 155.24 अंक यानी 0.40 प्रतिशत टूटकर 38,667.33 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 35.15 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,477.25 अंक पर आ गया।

यह भी पढ़ें: लगातार दूसरे सप्ताह घटा विदेशी मुद्रा भंडार

बैंकिंग एवं वित्तीय कंपनियों के सूचकांकों में करीब ढाई प्रतिशत की गिरावट रही। स्वास्थ्य और रियलिटी समूहों का सूचकांक भी डेढ़ फीसदी से ज्यादा टूटा। हालाँकि दूरसंचार के साथ आईटी और टेक क्षेत्र की कंपनियों में लिवाली से बाजार की गिरावट कम जरूर हुई, लेकिन बाजार दुबारा हरे निशान में नहीं लौट सका। (वार्ता)










संबंधित समाचार