Business: लगातार दूसरे सप्ताह घटा विदेशी मुद्रा भंडार

डीएन ब्यूरो

देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार दूसरे सप्ताह गिरावट दर्ज की गयी और 20 सितंबर को समाप्त सप्ताह में यह 38.8 करोड़ डॉलर घटकर 428.57 अरब डॉलर रह गया।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मुंबई: देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार दूसरे सप्ताह गिरावट दर्ज की गयी और 20 सितंबर को समाप्त सप्ताह में यह 38.8 करोड़ डॉलर घटकर 428.57 अरब डॉलर रह गया। इससे पहले 13 सितंबर को समाप्त सप्ताह में यह 64.9 करोड़ डॉलर की गिरावट के साथ 428.96 अरब डॉलर रहा था।

यह भी पढ़ें: पेट्रोल 27 पैसे, डीजल 26 पैसे तक महँगा

यह भी पढ़ें | देश का विदेशी मुद्रा भंडार किसी जरूरत को पूरा करने के लिए संतोषजनक स्थिति

रिजर्व बैंक द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार, 20 सितंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 12.5 करोड़ डॉलर घटकर 396.67 अरब डॉलर रह गया। स्वर्ण भंडार 25.9 करोड़ डॉलर की गिरावट के साथ 26.84 अरब डॉलर पर आ गया।

यह भी पढ़ें: सोना 1200 रुपये गिरा, चांदी 2050 रुपये फीकी पड़ी

यह भी पढ़ें | Business: विदेशी मुद्रा भंडार ने लगातार तीसरे सप्ताह बनाया नया रिकॉर्ड

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 60 लाख डॉलर घटकर 3.62 अरब डॉलर रह गयी जबकि विशेष आहरण अधिकार 30 लाख डॉलर की बढ़त में 1.44 अरब डॉलर पर पहुँच गया। (वार्ता)










संबंधित समाचार