पेट्रोल 27 पैसे, डीजल 26 पैसे तक महँगा

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उबाल के कारण देश में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार दूसरे दिन तेज वृद्धि के साथ करीब डेढ़ महीने के उच्चतम स्तर पर पहुँच गये।

Updated : 18 September 2019, 2:05 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उबाल के कारण देश में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार दूसरे दिन तेज वृद्धि के साथ करीब डेढ़ महीने के उच्चतम स्तर पर पहुँच गये। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 25 पैसे बढ़कर चार अगस्त के बाद के उच्चतम स्तर 72.42 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गयी।

यह भी पढ़ें: पूर्व PM का मोदी सरकार पर बड़ा हमला GST और नोटबंदी को बताया मुसीबत

यह छह जुलाई के बाद की सबसे बड़ी तेजी है जब करों में दो रुपये की बढ़ोतरी के कारण दाम अचानक बढ़ गये थे। कर में बदलाव को छोड़ दिया जाये तो इस साल 15 जनवरी के बाद यह सबसे बड़ी वृद्धि है। दिल्ली में डीजल की कीमत 24 पैसे बढ़कर 65.82 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गयी जो आठ अगस्त के बाद का उच्चतम स्तर है। कराधान से इतर कारणाें से यह 22 जनवरी के बाद की सबसे बड़ी तेजी है।

यह भी पढ़ें: Business: सोना 1200 रुपये गिरा, चांदी 2050 रुपये फीकी पड़ी

पिछले दो दिन में राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल-डीजल 39-39 पैसे महँगा हो चुका है। तेल विपणन कंपनियाँ पिछले 15 दिन के औसत के आधार पर इनके दाम तय करती हैं और इसलिये अभी कुछ दिन कीमतों में तेज वृद्धि जारी रह सकती है। कोलकाता में भी पेट्रोल 25 पैसे और डीजल 24 पैसे महँगा हुआ तथा क्रमशः 75.14 रुपये और 68.23 रुपये प्रति लीटर बिका। मुंबई में पेट्रोल 25 पैसे महँगा होकर 78.10 रुपये और डीजल 26 पैसे महँगा होकर 69.04 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 27 पैसे और डीजल की 26 पैसे बढ़ी तथा ये 75.26 रुपये और 69.57 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पहुँच गये। ( वार्ता)

Published : 
  • 18 September 2019, 2:05 PM IST

Advertisement
Advertisement