Women’s World Cup 2025: रद्द हो जाएगा भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला? ये होगी बड़ी वजह

भारत और पाकिस्तान के बीच महिला वनडे विश्व कप मैच आज 5 अक्टूबर को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर 3 बजे खेला जाएगा। बारिश के कारण मैच प्रभावित होने की संभावना बनी हुई है। भारत ने अब तक दोनों टीमों के बीच खेले गए सभी 11 वनडे मैच जीते हैं।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 5 October 2025, 1:29 PM IST
google-preferred

Colombo: महिला वनडे विश्व कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की टीमें आज आमने-सामने होंगी। यह बहुप्रतीक्षित मुकाबला 5 अक्टूबर को दोपहर 3:00 बजे, कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच सिर्फ खेल के लिहाज से नहीं, बल्कि हाल के विवादों को देखते हुए भी खास बन गया है। पुरुष एशिया कप में भारत-पाक के बीच हुए विवाद का असर अब महिला क्रिकेट में भी दिखाई दे रहा है। भारतीय टीम प्रबंधन ने साफ कर दिया है कि मैच के दौरान या बाद में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने या बातचीत की कोई संभावना नहीं है। हालांकि, मुकाबला रद्द होने की संभावनाएं भी हैं।

रद्द हो सकता है मैच

भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर उत्साह अपने चरम पर है, लेकिन बारिश इस मुकाबले में खलल डाल सकती है। कोलंबो में इस सप्ताह लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया मैच पहले ही रद्द हो चुका है। AccuWeather की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजे तक 50% से अधिक बारिश की संभावना है। मैच दोपहर 3 बजे शुरू होना है, इसलिए सुबह की बारिश से ज़्यादा असर नहीं पड़ेगा, लेकिन पूरा दिन बादल छाए रहेंगे और 99% बादल कवर रहने की संभावना है। अगर मुकाबला बारिश के कारण रद्द होता है, तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा।

भारत मजबूत दावेदार

भारत इस टूर्नामेंट के सबसे मजबूत दावेदारों में से एक है। टीम ने अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को 59 रनों से हराकर शानदार शुरुआत की। वहीं पाकिस्तान को अपने पहले ही मैच में बांग्लादेश से करारी हार झेलनी पड़ी।

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए अब तक सभी 11 वनडे मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है। इस रिकॉर्ड से साफ है कि भारत को मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल है। हालांकि, अगर बारिश के कारण मैच छोटा हो गया, तो पाकिस्तान को एक मौका मिल सकता है क्योंकि कम ओवरों में अपसेट की संभावना बढ़ जाती है।

हाथ मिलाने से इनकार

भारतीय महिला टीम ने तय किया है कि वो पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाएगी। यह चलन पुरुष एशिया कप 2024 में शुरू हुआ था, जब भारतीय पुरुष टीम ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। अब महिला टीम भी उसी लाइन पर चलते हुए, मैच के दौरान या बाद में किसी भी तरह की दोस्ताना बातचीत नहीं करेगी।

Location : 
  • Colombo

Published : 
  • 5 October 2025, 1:29 PM IST