विजय हजारे ट्रॉफी ने रोहित-कोहली को किया मालामाल! सिर्फ दो मैच खेलने के लिए मिली इतनी मोटी रकम

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने लंबे समय के बाद विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में खेला। दोनों ने दो-दो मैच खेले और शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने घरेलू क्रिकेट से अच्छी कमाई भी की। तो चलिए जानते हैं दोनों खिलाड़ियों को कितनी मिली सैलरी…

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 27 December 2025, 1:28 PM IST
google-preferred

New Delhi: विराट कोहली और रोहित शर्मा कई सालों के अंतराल के बाद विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में खेलने दिखे। खबर थी कि दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में दो-दो मैच खेलने थे, और उन्होंने अपनी जिम्मेदारी पूरी की। लंबे समय के बाद घरेलू क्रिकेट में उतरने के बावजूद, दोनों ने अपने पहले मैच में शानदार शतक जड़ा, जिससे फैंस का उत्साह बढ़ गया।

घरेलू क्रिकेट में खिलाड़ियों की सैलरी

घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले खिलाड़ियों को अच्छी सैलरी मिलती है, और यह उनके अनुभव और मैचों की संख्या पर आधारित होती है। विजयी हजारे ट्रॉफी में खिलाड़ियों की पेमेंट लिस्ट A मैचों की संख्या के आधार पर तय की जाती है।

  • सीनियर कैटेगरी (40+ लिस्ट A मैच): प्लेइंग 11- Rs. 60,000 प्रति मैच, बेंच- Rs. 30,000
  • मिड-लेवल कैटेगरी (21-40 लिस्ट A मैच): प्लेइंग 11- Rs. 50,000, बेंच- Rs. 25,000
  • जूनियर कैटेगरी (0-20 लिस्ट A मैच): प्लेइंग 11- Rs. 40,000, बेंच- Rs. 20,000
how much salary got virat kohli and rohit sharma in vijay hazare trophy

विराट कोहली और रोहित शर्मा (Img: Internet)

विराट और रोहित को कितना मिला

चूंकि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने 40 से ज़्यादा लिस्ट A मैच खेले हैं, इसलिए उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में प्रति मैच Rs. 60,000 मिले। दोनों ने दो-दो मैच खेले, जिससे उनकी कमाई कुल Rs. 1.20 लाख हुई। इसके अलावा, खिलाड़ियों को यात्रा और खाने के लिए डेली अलाउंस भी मिलता है। प्लेयर ऑफ द मैच के लिए अतिरिक्त Rs. 10,000 का पुरस्कार भी दिया जाता है। घरेलू क्रिकेट न खेलने पर यह अतिरिक्त कमाई संभव नहीं होती, इसलिए इन दो मैचों से दोनों ने अच्छी कमाई की।

यह भी पढ़ें- AUS vs ENG: बॉक्सिंग डे टेस्ट में चला इंग्लैंड का जादू, महज दो दिन में ऑस्ट्रेलिया को रौंदा

VHT में विराट और रोहित का प्रदर्शन

रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट के दो मैचों में कुल 155 रन बनाए। पहले मैच में सिक्किम के खिलाफ उन्होंने 155 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि उत्तराखंड के खिलाफ दूसरे मैच में वह शून्य पर आउट हो गए। दूसरी ओर, विराट कोहली ने दिल्ली के लिए खेलते हुए दो मैचों में कुल 208 रन बनाए। इसमें एक शतकीय पारी और एक अर्धशतकीय पारी शामिल थी। उनके प्रदर्शन ने टीम को मजबूती दी और फैंस को रोमांचक मुकाबले देखने को मिले।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 27 December 2025, 1:28 PM IST