इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ विराट कोहली का नाम, ये कमाल करने वाले बने दूसरे भारतीय खिलाड़ी

15 साल बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी… मैदान पर कदम रखते ही विराट कोहली ने ऐसा कर दिखाया, जिसकी किसी को पूरी उम्मीद नहीं थी। विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलते हुए किंग कोहली ने सिर्फ एक रन बनाकर लिस्ट ए क्रिकेट में 16,000 रन पूरे किए।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 24 December 2025, 3:44 PM IST
google-preferred

Bengaluru: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने घरेलू क्रिकेट में वापसी करते ही एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली। करीब 15 साल के लंबे अंतराल के बाद, किंग कोहली बुधवार को विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से खेलते हुए नजर आए। मैदान पर उतरते ही उन्होंने सिर्फ एक रन बनाकर लिस्ट ए क्रिकेट में 16,000 रन पूरे कर लिए और एक खास क्लब में अपनी जगह बना ली।

सचिन तेंदुलकर के क्लब में हुए शामिल

इस उपलब्धि के साथ विराट कोहली लिस्ट ए क्रिकेट में 16,000 से ज्यादा रन बनाने वाले चुनिंदा भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं। इस सूची में उनसे आगे सिर्फ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में 21,999 रन बनाए हैं। कोहली अब सचिन के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने यह बड़ा मुकाम हासिल किया है।

आंध्र प्रदेश ने दिल्ली के सामने रखा 299 रन का लक्ष्य

विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली और आंध्र प्रदेश के बीच यह मुकाबला BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आंध्र प्रदेश ने 50 ओवर में 298 रन बनाए। टीम की ओर से रिकी भुई ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 105 गेंदों पर 122 रन बनाए और दिल्ली के गेंदबाजों को खासा परेशान किया।

यह भी पढ़ें- मैदान पर बिहारी बल्लेबाजों का तांडव! 574 रन जड़कर रचा इतिहास, जानें वैभव के साथ किसने मचाया तहलका?

दिल्ली की खराब शुरुआत

299 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। ओपनिंग बल्लेबाज अर्पित राणा पहले ही ओवर में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। शुरुआती झटके के बाद टीम को संभालने की जिम्मेदारी विराट कोहली पर आ गई, जिन्होंने आते ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की।

कोहली ने दिखाई पुरानी लय

खबर लिखे जाने तक विराट कोहली 15 गेंदों में 27 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे। उनकी पारी में आत्मविश्वास और क्लास साफ नजर आई। लंबे समय बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी के बावजूद कोहली पूरी तरह सहज दिखे और टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने की कोशिश में जुटे रहे।

यह भी पढ़ें- Year Ender 2025: जब क्रिकेट फैंस को लगा झटका! 2025 में इन 10 दिग्गजों ने लिया अचानक संन्यास

लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन

लिस्ट ए क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों की रन लिस्ट पर नजर डालें तो सचिन तेंदुलकर शीर्ष पर हैं। उनके बाद विराट कोहली दूसरे स्थान पर पहुंच चुके हैं। इस सूची में सौरव गांगुली, रोहित शर्मा और शिखर धवन जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी शामिल हैं।

घरेलू क्रिकेट में कोहली की वापसी

विराट कोहली की घरेलू क्रिकेट में वापसी ने फैंस के बीच उत्साह बढ़ा दिया है। यह टूर्नामेंट न सिर्फ उनकी फॉर्म को परखने का मौका है, बल्कि आने वाले अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से पहले खुद को और मजबूत करने का भी एक अहम मंच साबित हो सकता है।

Location : 
  • Bengaluru

Published : 
  • 24 December 2025, 3:44 PM IST