हिंदी
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला आज अहमदाबाद में खेला जाएगा। हार्दिक पांड्या को गर्लफ्रेंड माहिरा शर्मा के साथ अहमदाबाद ट्रेवल करते देखा गया। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
हार्दिक पांड्या और माहिरा शर्मा (Img: Google)
Ahmedabad: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का पांचवां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले दोनों टीमें गुरुवार को अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं। मैच से पहले टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं।
दरअसल, हार्दिक पांड्या लखनऊ से अहमदाबाद तक अपनी गर्लफ्रेंड माहिरा शर्मा के साथ ट्रेवल करते नजर आए। दोनों को एयरपोर्ट पर साथ देखा गया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो गए। एयरपोर्ट पर सब कुछ ठीक था लेकिन जैसे ही बाहर निकलने का वक्त आया। हार्दिक और माहिरा को अलग होना पड़ा।
टीम इंडिया के खिलाड़ियों को बस से होटल जाना था जबकि माहिरा को अलग कार में भेजा गया। हार्दिक ने पहले माहिरा को कार में बैठाया और फिर खुद टीम बस में सवार हो गए। इसी दौरान माहिरा के चेहरे के हाव-भाव ने फैंस का ध्यान खींच लिया।
टीम इंडिया को लगा झटका! स्टार खिलाड़ी हुआ साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर, अब कौन होगा टीम में शामिल?
गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या अपनी पत्नी से अलग हो चुके हैं। इसके बाद से ही उनका नाम माहिरा शर्मा के साथ जोड़ा जा रहा है। पिछले काफी समय से दोनों को कई जगहों पर एक साथ देखा गया है। कभी डिनर डेट तो कभी एयरपोर्ट पर साथ ट्रेवल, दोनों की केमिस्ट्री अब किसी से छुपी नहीं है। हाल ही में एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसमें हार्दिक एयरपोर्ट पर माहिरा के कंधे पर हाथ रखे हुए चलते नजर आए थे।
माहिरा शर्मा एक भारतीय मॉडल, एक्ट्रेस और फिटनेस इन्फ्लुएंसर हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। माहिरा कई म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी हैं। अपने स्टाइल और फिटनेस को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। इन दिनों उनका नाम हार्दिक पांड्या के साथ जुड़े रिश्ते को लेकर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है।
टीम इंडिया को लगा झटका! स्टार खिलाड़ी हुआ साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर, अब कौन होगा टीम में शामिल?
क्रिकेट की बात करें तो यह मुकाबला सीरीज के लिहाज से बेहद अहम है। भारत पहले ही सीरीज नहीं हार सकता लेकिन अगर दक्षिण अफ्रीका यह मैच जीत जाता है तो पांच मैचों की टी20 सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म हो जाएगी। भारत ने कटक और धर्मशाला में मुकाबले जीते थे। दूसरा मैच दक्षिण अफ्रीका ने अपने नाम किया था। लखनऊ में खेला जाने वाला चौथा टी20 धुंध की वजह से बिना गेंद फेंके ही रद्द हो गया था। अब सभी की नजरें अहमदाबाद में होने वाले मुकाबले पर टिकी हैं।