2026 में क्रिकेट का महासंग्राम: टीम इंडिया का T20 वर्ल्ड कप से एशियन गेम्स तक… जानें अहम तारीखें

साल 2026 टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौतियों और उम्मीदों से भरा होगा। पुरुष टीम T20 वर्ल्ड कप का खिताब डिफेंड करेगी, जबकि महिला टीम से पहली बार T20 वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीद है। इसके अलावा, IPL, एशियन गेम्स और कई अहम सीरीज़ भारतीय क्रिकेट कैलेंडर को खास बनाएंगी।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 31 December 2025, 3:04 PM IST
google-preferred

New Delhi: साल 2025 अब अपने आखिरी दौर में है और इसके साथ ही क्रिकेट फैंस की निगाहें 2026 पर टिक गई हैं। बीते 12 महीनों में मिली सफलताओं, कुछ निराशाओं और कई रिकॉर्ड्स के बाद अब सवाल यह है कि आगे कौन-सी बड़ी चुनौतियां टीम इंडिया का इंतज़ार कर रही हैं।

पुरुष टीम जहां अपना T20 वर्ल्ड कप खिताब डिफेंड करने उतरेगी, वहीं महिला क्रिकेट टीम से पहली बार T20 वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीदें भी चरम पर हैं। 52 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप जीतने के ऐतिहासिक कारनामे ने महिला टीम से अपेक्षाएं और बढ़ा दी हैं। इसके अलावा, दोनों टीमें एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के इरादे से उतरेंगी।

न्यूजीलैंड सीरीज़ से होगी शुरुआत

भारतीय पुरुष टीम के लिए 2026 की शुरुआत व्हाइट-बॉल क्रिकेट से होगी। जनवरी के दूसरे हफ्ते में न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आएगी, जहां दोनों टीमों के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल और तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी। 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप जीत चुकी टीम इंडिया के लिए यह सीरीज़ T20 वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म और संयोजन को परखने का अहम मौका होगी।

India Cricket Schedule 2026

भारत क्रिकेट शेड्यूल 2026 (Img: Internet)

T20 वर्ल्ड कप 2026 सबसे बड़ी परीक्षा

टीम इंडिया के लिए 2026 की असली चुनौती T20 वर्ल्ड कप होगी, जो 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत में खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम के सामने दो बड़े मिथक तोड़ने का मौका होगा पहला, भारत ने कभी मेज़बानी करते हुए T20 वर्ल्ड कप नहीं जीता है, और दूसरा, कोई भी टीम अब तक लगातार दो बार यह खिताब नहीं जीत पाई है। 2016 में घरेलू वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार की यादें अब भी ताज़ा हैं, ऐसे में यह टूर्नामेंट खास होगा।

यह भी पढ़ें- Cristiano Ronaldo: 2026 में फुटबॉल के दिग्गज रोनाल्डो पर रहेगी दुनिया की नजरें, जानिए क्यों?

वर्ल्ड कप के बाद IPL और रेड-बॉल क्रिकेट

T20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद IPL 2026 की शुरुआत होगी, जो मार्च से मई तक चलेगा। इसके बाद भारतीय टीम ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र के तहत रेड-बॉल क्रिकेट पर फोकस करेगी। साल के दूसरे हिस्से में भारत को श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो विदेशी टेस्ट सीरीज़ खेलनी हैं।

महिला क्रिकेट: WPL से वर्ल्ड कप तक

महिला क्रिकेट कैलेंडर की शुरुआत WPL 2026 से होगी, जो इस बार जनवरी-फरवरी में आयोजित की जाएगी। इसके बाद भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। जून-जुलाई में इंग्लैंड में महिला T20 वर्ल्ड कप 2026 खेला जाएगा। वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया को ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर टेस्ट मैच खेलने का मौका मिलेगा, जो महिला क्रिकेट के लिए एक नया अध्याय होगा।

यह भी पढ़ें- New Year: टी20 वर्ल्ड कप से लेकर फुटबॉल वैश्विक महाकुंभ तक... जानिए 2026 का ग्लोबल स्पोर्ट्स कैलेंडर

एशियन गेम्स में गोल्ड पर नजर

सितंबर में भारतीय पुरुष और महिला टीमें एशियन गेम्स 2026 में हिस्सा लेंगी, जो 19 सितंबर से 4 अक्टूबर तक जापान के नागोया और आइची में आयोजित होंगे। इसके साथ-साथ साल भर भारत को तीनों फॉर्मेट में कई घरेलू और विदेशी द्विपक्षीय सीरीज़ भी खेलनी हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 31 December 2025, 3:04 PM IST

Advertisement
Advertisement