IND VS SA: भारत के लिए इम्तिहान! अफ्रीका ने जीता टॉस, टीम इंडिया को पहले करना होगा बल्ले से कमाल

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में चल रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन नीचे देखी जा सकती है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 3 December 2025, 1:24 PM IST
google-preferred

Raipur: टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की ODI सीरीज का दूसरा मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेल रही है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी और इंडिया को पहले बैटिंग के लिए बुलाया। साउथ अफ्रीका ने अपनी टीम में भी एक बदलाव किया है।

साउथ अफ्रीका ने कैप्टनसी में बदलाव किया है। टीम ने टेम्बा बावुमा को रिप्लेस किया। पहले मैच में एडेन मार्करम ने कैप्टनिंग की थी, लेकिन इस बार बावुमा को कैप्टन के तौर पर देखा गया है। हालांकि, टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। आइए पूरी प्लेइंग इलेवन पर करीब से नजर डालते हैं।

टेम्बा बावुमा की वापसी

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका को पिछले मैच में इंडिया से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में साउथ अफ्रीका अपनी हार का बदला लेने और सीरीज बराबर करने के लिए दूसरे मैच में इंडिया का सामना करेगा। इसलिए, उन्होंने एक बदलाव करते हुए टेम्बा बावुमा को चुना है। उन्हें कप्तान के तौर पर भी मौका दिया गया है। बता दें कि बावुमा टेस्ट सीरीज़ में कप्तान थे, जिसमें भारत 2-0 से हार गया था। दूसरे मैच के लिए केशव महाराज की वापसी हुई है। पिछले मैच में साउथ अफ्रीका की स्पिन बॉलिंग कमज़ोर थी, इसलिए उन्हें मौका दिया गया। ऐसे में भारत को दूसरे मैच में ध्यान देना होगा।

Major Dhyan Chand Death Anniversary: कैसे एक सैनिक का बेटा बना ‘हॉकी का जादूगर’? पढ़ें विख्यात खिलाड़ी की गौरवगाथा

रोहित-कोहली से फैंस को काफी उम्मीदें

गौरतलब है कि विराट कोहली ने पिछले मैच में 135 रन बनाए थे। उन्होंने काफी समय बाद इतना स्कोर किया था। फैंस को उम्मीद होगी कि वह फिर से अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा, रोहित शर्मा से भी उम्मीदें होंगी, क्योंकि उन्होंने पहले ODI में भी 57 रन बनाए थे। इसलिए, उनसे दूसरे मैच में अच्छा प्रदर्शन करने और सीरीज़ जीतने की उम्मीद होगी।

हार्दिक की वापसी, सूर्या कप्तान, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा

यहां भारत और साउथ अफ्रीका दोनों की प्लेइंग 11 पर एक नज़र डालें

भारत: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, टोनी डी ज़ोरज़ी, डेवाल्ड ब्रूइस, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, ओटनील बार्टमैन।

Location : 
  • Raipur

Published : 
  • 3 December 2025, 1:24 PM IST