‘प्रिंस’ ने तोड़ दी ‘माही’ की पुरानी परंपरा, सीरीज जीतने के बाद भी फैंस के निशाने पर आए शुभमन गिल

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने धोनी की पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ जीत के बाद ट्रॉफी सीधे उप-कप्तान रवींद्र जडेजा को सौंप दी। जिसे देखकर फैंस भड़क गए और कप्तान गिल की आलोचना करने लगे।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 14 October 2025, 3:08 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज़ जीतकर फिर से अपनी मजबूती साबित की। शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने पहली बार कोई टेस्ट सीरीज जीती है, जिसके लिए उनकी वाह-वाही भी हो रही है। हालांकि, कुछ फैंस गिल से नाराज भी हो गए हैं, क्योंकि उनका मानना है कि उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पुरानी परंपरा तोड़ दी है।

शुभमन गिल ने तोड़ी धोनी की परंपरा

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरी टेस्ट में जीत के बाद बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर टीम के जश्न का एक वीडियो साझा किया। इस वीडियो में शुभमन गिल को बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला से ट्रॉफी लेते और फिर उसे उप-कप्तान रवींद्र जडेजा को देते हुए दिखाया गया। यह दृश्य देखकर प्रशंसक हैरान रह गए क्योंकि वे उम्मीद कर रहे थे कि ट्रॉफी किसी नए खिलाड़ी को दी जाएगी, जैसे कि धोनी के नेतृत्व में होता आया था।

रोहित, विराट ने भी निभाई थी यह परंपरा

धोनी ने अपने कप्तानी के दौरान यह परंपरा शुरू की थी, जो विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या जैसे कप्तानों ने भी जारी रखी। नए खिलाड़ियों को सम्मान देने का यह तरीका टीम के लिए बेहद सकारात्मक माना जाता था। लेकिन शुभमन गिल ने इस बार इस परंपरा को एक नए अंदाज में निभाया।

परंपरा पूरी तरह टूटी नहीं, बदली जरूर

हालांकि बाद में एक वीडियो में देखा गया कि जडेजा ने ट्रॉफी हवा में लहराने के बाद इसे नए खिलाड़ी एन. जगदीशन को सौंप दिया। इससे स्पष्ट हुआ कि परंपरा पूरी तरह खत्म नहीं हुई बल्कि इसमें बदलाव आया है, पहले सीनियर खिलाड़ी का सम्मान, फिर नए खिलाड़ी को मौका। यह नया तरीका टीम की संस्कृति में बदलाव को दर्शाता है।

मैदान पर भारत का दबदबा

सीरीज के दोनों टेस्ट मैचों में भारत ने शानदार क्रिकेट खेला। पहले टेस्ट में भारत ने अहमदाबाद में वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से हराया। दूसरे टेस्ट में दिल्ली में टीम ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से जीत ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 518/4 रन बनाए, जिसमें यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने नाबाद 175 रन की बेहतरीन पारियां खेलीं। वेस्टइंडीज ने दोनों पारियों में क्रमशः 248 और 390 रन बनाए। भारत को जीत के लिए 121 रनों का आसान लक्ष्य मिला, जिसे उसने 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

 

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 14 October 2025, 3:08 PM IST