Site icon Hindi Dynamite News

भारत से डर या जलन? शाहिद अफरीदी ने IND vs PAK मैच से पहले फिर उगला जहर- देखें VIDEO

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 14 सितंबर को होने वाली है। इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर भारतीय खिलाड़ियों को लेकर जहर उगला है। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
भारत से डर या जलन? शाहिद अफरीदी ने IND vs PAK मैच से पहले फिर उगला जहर- देखें VIDEO

Dubai: इस बात से कोई अनजान नहीं है कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को भारत के खिलाफ कितनी नफरत है। वह अक्सर भारत के खिलाफ जहर उगलते नजर आते हैं। इसी बीच एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान मुकाबले से पहले उन्होंने एक बार फिर जहर उगला है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अफरीदी ने उगला जहर

एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। लेकिन, इस मैच से पहले शाहिद अफरीदी का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वे भारतीय खिलाड़ियों को लेकर आपत्तिजनक बातें करते हुए सुने जा सकते हैं। अफरीदी ने दावा किया कि भारत में खिलाड़ियों को घर जलाने की धमकियां दी जाती हैं।

भारतीय खिलाड़ियों पर कसा तंज

अफरीदी ने यह बयान पाकिस्तान के समा टीवी चैनल पर एक डिबेट के दौरान दिया। वायरल क्लिप में वह कहते हैं, “वो घरों तक पहुंच जाते हैं, घर जलाने की धमकियां देते हैं उन प्लेयर्स को, तो अब मैं क्या कहूं। कुछ ऐसे हैं जो अभी तक साबित कर रहे हैं कि हम हिंदुस्तानी हैं। जब से वो पैदा हुए हैं यही साबित कर रहे हैं कि हम हिंदुस्तानी हैं। और फिर एशिया कप में जाकर कमेंटरी भी कर रहे हैं।”

उनकी यह टिप्पणी न सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के प्रति अनादर दिखाती है, बल्कि भारत में खेल और राजनीति को जोड़ने की एक कोशिश भी नजर आती है।

भारत-पाक मैच बैन की मांग

हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, जिसमें 26 भारतीय नागरिक मारे गए थे और जिसका लिंक पाकिस्तान से जुड़ा बताया जा रहा है, भारत में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बहिष्कार या बैन करने की मांग तेज हो गई थी। इसके बावजूद भारत और पाकिस्तान 14 सितंबर को एशिया कप में आमने-सामने होंगे। ऐसे समय में अफरीदी का यह बयान माहौल को और भड़काने वाला माना जा रहा है।

IND vs PAK मैच का क्रेज कम

इस बार भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप मैच को लेकर फैंस का उत्साह पहले जितना नजर नहीं आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अबू धाबी स्टेडियम में ज्यादातर टिकट अभी भी उपलब्ध हैं, जबकि इसी साल चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों के बीच खेले गए मैच के टिकट कुछ ही घंटों में बिक गए थे।

इसके पीछे पहलगाम हमले के बाद उपजे माहौल और पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से को भी एक कारण माना जा रहा है। हालांकि भारतीय सरकार ने साफ कर दिया है कि द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाएगी, लेकिन मल्टी-टीम टूर्नामेंट में हिस्सा लिया जाएगा।

Exit mobile version