

दलीप ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में रुतुराज गायकवाड़ ने शानदार शतक लगाकर न केवल वेस्ट जोन को मुश्किल से निकाला, बल्कि चयनकर्ताओं को भी फॉर्म में वापसी का मजबूत संकेत दिया। रुतुराज ने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया।
ऋतुराज गायकवाड़ (Img: Internet)
Singahalli: दलीप ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्ट जोन की ओर से खेलते हुए ऋतुराज गायकवाड़ ने संकट में फंसी टीम को उबारते हुए शानदार शतक जड़ा। यह शतकीय पारी न केवल उनकी वापसी का संकेत है, बल्कि उन्होंने चयनकर्ताओं को भी यह संदेश दिया है कि वे पूरी तरह फिट और फॉर्म में लौट चुके हैं। रुतुराज जब बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे, तब टीम ने महज 10 रन के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा दिए थे और मुश्किल में नजर आ रही थी।
टीम के संकट में आने के बाद ऋतुराज ने संयम और समझदारी के साथ बल्लेबाजी की। उन्होंने पहले आर्य देसाई के साथ तीसरे विकेट के लिए 82 रनों की अहम साझेदारी की और फिर श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। अय्यर ने 28 गेंदों में 25 रन बनाए और फिर आउट हो गए। लेकिन ऋतुराज ने एक छोर संभाले रखा और लगातार रन बटोरते रहे।
ऋतुराज ने 131 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और चायकाल तक 157 गेंदों में 121 रन बनाकर नाबाद रहे। उनकी इस पारी में 16 शानदार चौके शामिल थे। उन्होंने हाल ही में चोट से वापसी की है और इससे पहले बुची बाबी टूर्नामेंट में भी एक शानदार शतकीय पारी खेली थी, जिससे उनके आत्मविश्वास में बड़ा इजाफा हुआ है।
- He ruled out in mid IPL season.
- He did get the opportunity for India A.
- Lots of noise & criticism.
- He came back in Buchi Babu Tournament.
- He scored Hundred in Buchi Babu.
- Now he smashed Hundred in Duleep Trophy Semifinal.TAKE A BOW, RUTURAJ GAIKWAD. 🫡⭐️ pic.twitter.com/N12az4TIzs
— Tanuj (@ImTanujSingh) September 4, 2025
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्ट जोन की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे और हरविक देसाई भी केवल 1 रन ही बना सके। इन दोनों के जल्दी आउट होने के बाद टीम का स्कोर सिर्फ 10 रन पर दो विकेट हो गया था। शम्स मुलानी भी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके और 18 रन बनाकर आउट हो गए।
दूसरी ओर, गेंदबाजी में खलील अहमद और दीपक चाहर ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया। खलील ने अब तक 2 विकेट चटकाए हैं जबकि चाहर ने 1 विकेट लिया है। चायकाल तक वेस्ट जोन का स्कोर 5 विकेट पर 237 रन है, रुतुराज 121 रन और तनुश कोटियन 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं।