AUS vs WI: रोवमैन पॉवेल ने तोड़ा गेल का रिकॉर्ड, जानें किस मामले में पछाड़ते हुए निकले आगे

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज के रोवमैन पॉवेल ने 22 गेंदों पर 28 रन की पारी खेलते हुए क्रिस गेल को पछाड़ दिया। इसके साथ ही वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। अब उनसे आगे केवल निकोलस पूरन हैं।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 27 July 2025, 3:04 PM IST
google-preferred

New Delhi: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए चौथे टी20 मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल ने रविवार को 22 गेंदों पर 28 रन बनाए। इस छोटी सी पारी में उन्होंने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए उन्हें एक बड़े रिकॉर्ड की लिस्ट में पीछे छोड़ दिया। अब पॉवेल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं, उनसे आगे सिर्फ निकोलस पूरन हैं।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिशेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाए। रोवमैन पॉवेल और रोमारियो शेफर्ड ने 28-28 रन बनाए। शेरफेन रदरफोर्ड ने 15 गेंदों पर 2 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 31 रन बनाए। जेसन होल्डर ने 16 गेंदों पर 26 रन बनाए।

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वेस्टइंडीज के खिलाड़ी

  • निकोलस पूरन - 2275 रन
  • रोवमैन पॉवेल - 1925 रन
  • क्रिस गेल - 1899 रन
  • एविन लुईस - 1782 रन
  • ब्रैंडन किंग - 1648 रन

तोड़ेंगे निकोलस पूरन का रिकॉर्ड

इस मैच से पहले पॉवेल, गेल से 26 रन पीछे थे, 28 रनों की पारी के साथ, वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वेस्टइंडीज के दूसरे खिलाड़ी बन गए। अब उनसे आगे सिर्फ निकोलस पूरन हैं, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। पॉवेल, पूरन से 350 रन पीछे हैं। ऐसे में आगे चलकर हो सकता है कि वह उनका रिकॉर्ड भी तोड़ दें।

वेस्टइंडीज की शानदार बल्लेबाजी

वेस्टइंडीज ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 205 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन शेरफेन रदरफोर्ड ने बनाए, जिन्होंने 15 गेंदों पर 31 रन बनाए। उनकी पारी में 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इसके अलावा कप्तान रोवमैन पॉवेल और ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड ने 28-28 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जाम्पा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए।

ऑस्ट्रेलिया की नजर अब क्लीन स्वीप पर

206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन कैमरून ग्रीन और जोश इंग्लिस ने टीम को संभाला। ग्रीन ने 55 रन बनाए, जबकि इंग्लिस ने 51 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। अंत में ग्लेन मैक्सवेल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने मैच को ऑस्ट्रेलिया की झोली में डाल दिया। टीम ने यह मुकाबला 19.2 ओवर में 7 विकेट खोकर जीत लिया। अब ऑस्ट्रेलिया की नजर सीरीज को 5-0 से क्लीन स्वीप करने पर है, जबकि वेस्टइंडीज की टीम आखिरी मैच में सम्मान बचाने के इरादे से उतरेगी।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 27 July 2025, 3:04 PM IST